scorecardresearch
 

दर्द से तड़प रही पत्नी ने मांगी 'मौत' की भीख, बुजुर्ग पति ने पूरी की इच्छा, अब मर्डर केस में फंसा

इस शख्स की उम्र 76 साल है. उस पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप लगा है. दोनों की शादी को 56 साल हो गए थे. अब शख्स ने अदालत को रोते हुए पूरी घटना के बारे में बताया है.

Advertisement
X
पति पर लगा पत्नी की हत्या का आरोप (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
पति पर लगा पत्नी की हत्या का आरोप (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

एक 76 साल के बुजुर्ग शख्स पर आरोप है कि उसने अपनी बीमार पत्नी की हत्या कर दी है. उसने अब अदालत को बताया है कि पत्नी ने खुद 'रोकर भीख मांगते' हुए उससे अपनी जिंदगी खत्म करने को कहा था. आरोपी का नाम डेविड हंटर है. उन्होंने उस पल के बारे में बताया, जब उनकी कैंसर से जूझ रही पत्नी जेनिस ने उनकी बाहों में दम तोड़ दिया. ब्रिटिश व्यक्ति डेविड सिपरस की जेल में एक साल के अधिक वक्त से बंद हैं.  

Advertisement

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने जेल जाने से पहले कबूल किया था कि उन्होंने दिसंबर 2021 में अपनी 74 साल की पत्नी का एयर पास ब्लॉक कर दिया था. इससे वो सांस नहीं ले पा रही थी. दोनों की शादी को 56 साल हुए थे. डेविड ने अदालत को बताया कि जेनिस दर्द से तड़प रही थीं. उन्हीं ने अपनी मौत की भीख मांगी. खनिक के तौर पर काम कर चुके डेविड ने कहा, 'उसने छह हफ्ते तक अपनी जिंदगी खत्म करने के लिए मुझसे भीख मांगी. मैं ऐसा नहीं करना चाहता था. मैं उसके साथ 57 साल से रह रहा था. हमारा रिश्ता पर्फेक्ट था. मैं उससे प्यार करता हूं.'

'तीन साल से घर में कैद थी'

डेविड ने तीन सदस्यीय अदालत से कहा कि उनकी पत्नी एक गांव में किराए पर लिए गए घर में तीन साल तक कैद रही. जेनिस को दवाओं के साइड इफेक्ट्स की वजह से मजबूरन नैपी पहनने पड़ते थे. उनकी जीवन के प्रति दिलचस्पी खत्म हो गई थी. डेविड ने कहा, 'वो बहुत दर्द में थी. उसके चहरे (स्किन ऑपरेशन के लिए), हाथों, घुटनों और पैरों पर कई ऑपरेशन हुए थे. मैं असहाय और निराश महसूस कर रहा था कि उसके लिए कुछ नहीं कर पा रहा. जीवन के आखिरी हफ्ते में वो रो रही थी और  मुझसे भीख मांग रही थी. वो हर दिन मुझे ऐसा करने को बोलती थी.'

Advertisement

'मजबूरन करनी पड़ी मदद'

डेविड ने कहा कि उनकी पत्नी जेनिस उनसे कहती थीं कि वो अब और नहीं जी सकतीं. ये जिंदगी उनके लिए नहीं है. क्योंकि उनकी जिंदगी अस्पताल और घर के बीच फंसकर रह गई थी. जीवन में कुछ नहीं बचा था. वो ऊब गई थीं. जब वो बहुत ज्यादा बोलतीं तो मजबूरन उन्हें (डेविड) कहना पड़ता कि 'हां, मैं मदद करूंगा.' 

उनके वकील ने कहा कि डेविड ने अपनी बात रखने के लिए लंबे वक्त तक इंतजार किया है. केवल वही मौत के वक्त जेनिस के साथ थे. और वही जानते हैं कि उस दिन क्या हुआ था. डेविड ने सारी घटना के बारे में अपने भाई को बताने के बाद जरूरत से ज्यादा दवाएं खाकर आत्महत्या की भी कोशिश की थी. वो पुलिस को अपनी पत्नी के शव के पास कुर्सी पर बैठे मिले थे. हालांकि अभी उन्हें सजा नहीं सुनाई गई है. मामले में सुनवाई जारी है. 

सुप्रीम कोर्ट ने बताया अब कैसे मिलेगी इच्छामृत्यु?

Advertisement
Advertisement