अखबारों में जगह बनाने वाली झूठी शान के लिए होने वाली हत्याओं की खबरों ने अब फिल्मकारों का ध्यान भी अपनी ओर खींच लिया है. समसामायिक विषयों पर फिल्में बनाने वाले बॉलीवुड में अब झूठी शान की खातिर होने वाली हत्याओं पर भी फिल्में दिखने वाली हैं.
टीवी धारावाहिक निर्माता अजय सिन्हा और निर्देशक अवतार भोगल इस विषय पर फिल्म बनाने वाले निर्देशकों में शामिल होने वाले हैं. सिन्हा ने अखबार में इस विषय पर खबरें पढ़ने के बाद इस पर ‘खाप: ए स्टोरी ऑफ ऑनर किलिंग’ नाम से फिल्म बनाने का फैसला किया है.
सिन्हा ने कहा ‘राजधानी दिल्ली तक में झूठी शान के नाम पर हत्याएं हो रही हैं. मेरी फिल्म ऐसी कई घटनाओं से प्रेरित है, यह खास तौर पर किसी एक घटना को लेकर नहीं है.’ फिल्म में ओम पुरी, युविका चौधरी, गोविंद नामदेव, मोहनीश बहल और मनोज पाहवा दिखाई देंगे. सिन्हा ने कहा ‘मैं हरियाणा के कई स्थानों पर गया और वहां पंचायत सदस्यों और ग्रामीणों से बात की.’
दूसरी ओर निर्देशक अवतार भोगल की फिल्म ‘ऑनर किलिंग: गॉड फॉरगिव मी’ ब्रिटेन के अप्रवासी भारतीयों में होने वाली ऐसी हत्याओं की कहानी पर आधारित होगी. इस फिल्म में भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के कलाकार दिखाई देंगे. फिल्म में जारा शेख, जावेद शेख, टॉम ऑल्टर, गुलशन ग्रोवर और प्रेम चोपड़ा की मुख्य भूमिकाएं हैं. इसके पहले ‘जख्मी औरत’ में डिंपल कपाड़िया और राज बब्बर को निर्देशित करने वाले भोगल ने कहा कि यह व्यावसायिक सिनेमा का विषय नहीं है.
उन्होंने कहा ‘मैं अधिकारियों से आग्रह करता हूं कि वे इस तरह की हिंसा को खत्म करने के लिए कड़े उपाय करें. मैं इसके माध्यम से समाज में जागरुकता फैलाना चाहता हूं.’ दूसरी ओर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार प्रियदर्शन भी इस विषय पर ‘आक्रोश’ बनाने जा रहे हैं, जो बिहार में जात-पात की बाधाओं से दूर प्रेम और झूठी शान के लिए होने वाली हत्याओं पर आधारित है. फिल्म में अजय देवगन, अक्षय खन्ना और बिपाशा बसु मुख्य भूमिका में हैं.