सोशल मीडिया पर एक नवजात बछड़े की तस्वीर वायरल हो रही है. इस बछड़े के दो मुंह हैं और दोनों मुंह सूअर की तरह हैं. इस अजीबोगरीब बछड़े की तस्वीर वायरल होने के बाद कई लोग स्टडी करने के लिए पहुंच हैं. इस बछड़े का जन्म रूस के खाकासिया के मटकेचिक गांव में हुआ है.
वायरल तस्वीर में बेजान सा पड़े गुलाबी रंग के बछड़े के दो मुंह नजर आ रहे हैं. उसके दोनों मुंह से जुबान बाहर निकली पड़ी है. दो जीभ उसके सामने के खुरों के दोनों ओर लटकी हुई दिखाई देती हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बछड़े की पैदा होते ही मौत हो गई थी, जबकि कुछ दिनों में उसकी मां की भी मौत हो गई थी.
खाकासिया गणराज्य के कृषि और खाद्य मंत्रालय के पशु चिकित्सा विभाग ने 25 अक्टूबर को एक बयान में कहा कि ऐसा मामला वास्तव में एक निजी फार्मस्टेड में बेयस्की जिले के मटकेचिक गांव में हुआ था. मालिक के अनुसार, बछड़ा मृत पैदा हुआ था और गाय की पहली संतान था.
Mutant two-headed calf born with pig-like body and double tongue baffles Russian farmerhttps://t.co/jYOlZM8n94 pic.twitter.com/hS7NFt7M8J
— Daily Star (@dailystar) October 26, 2021
पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों का कहना है कि जानवरों के आनुवंशिक असामान्यताओं (म्यूटेशन) के साथ पैदा होने का मुख्य कारण जीनोम में बदलाव है. जानवरों में उत्परिवर्तन के कारण उनके बाहरी और आंतरिक वातावरण के कारण होते हैं. पिछले साल चीन में दो सिर वाला बछड़ा पैदा हुआ था, जिसकी फोटो वायरल हुई थी.