scorecardresearch
 

थप्पड़ मारे, बाल खींचे... सेल वाली साड़ी के लिए आपस में भिड़ीं महिलाएं, Video वायरल

सेल वाली साड़ी लेने के लिए दो महिलाएं आपस में ही भिड़ गईं. इन्होंने एक दूसरे को थप्पड़ मारे और बाल तक खींचे. जिसके बाद एक पुलिसकर्मी को बीच बचाव करने आना पड़ा. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है.

Advertisement
X
साड़ी के लिए भिड़ी महिलाएं (तस्वीर- ट्विटर)
साड़ी के लिए भिड़ी महिलाएं (तस्वीर- ट्विटर)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दो महिलाओं को एक साड़ी के लिए आपस में भिड़ते हुए देखा जा सकता है. दोनों एक दूसरे को थप्पड़ मारती हैं, बाल खींचती हैं, जिसके बाद एक पुलिसकर्मी को बीच बचाव करने आना पड़ता है. ये सब डिस्काउंट वाली साड़ी लेने के लिए हुआ. वीडियो पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement

ये मामला बेंगलुरू का है. यहां साड़ी के लिए साल में एक बार लगने वाली सेल लगी थी. जहां दो महिलाएं एक साड़ी के लिए आपस में भिड़ गईं. यहां हर साल की तरह लोग मैसूर सिल्क साड़ी लेने के लिए भारी मात्रा में पहुंचे थे. इन सबके बीच दो महिलाओं की लड़ाई हो गई. दोनों ही साड़ी छोड़ने को तैयार नहीं थीं. आसपास मौजूद लोग इन्हें लड़ाई करता देख हैरान हो जाते हैं. फिर बीच बचाव की कोशिश की जाती है. 

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स

वीडियो को अभी तक 1.34 लाख से अधिक व्यूज मिल गए हैं. इसके कैप्शन में लिखा गया है, 'मलेश्वरम में मैसूर सिल्क साड़ी की सालाना सेल. दो ग्राहक आपस में एक साड़ी के लिए लड़ रहे हैं.' वीडियो पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि जो महिलाएं इस तरह की डैमेज साड़ियां खरीदती हैं, वो या तो टेलर हैं या फिर फैशन डिजाइनर्स, जो रेडीमेड गार्मेंट सील सकती हैं और अच्छे दाम पर बेच सकती हैं. तो ये सारी कोशिश पैसा कमाने के लिए हो रही है.'

Advertisement

एक अन्य यूजर ने कहा, 'मुझे वो लोग पसंद आए, जो पीछे क्या हो रहा है ये सब छोड़कर शॉपिंग कर रहे हैं.' तीसरे यूजर ने साड़ी के दाम बताते हुए कमेंट किया, 'लड़ाई को भूल जाइए, डिस्काउंट के बाद शुरुआती दाम ही 15000 से 20000 रुपये है. देखें हर एक महिला ने कितनी साड़ियां पकड़ी हुई हैं. बेंगलुरू के लोग बहुत अमीर हो गए हैं.' चौथे यूजर ने कहा, 'साड़ी के फॉल से अटैक किया रे.' कई लोगों ने तो मीम्स भी शेयर किए हैं. 

चलती मेट्रो में उतार दिए कपड़े और शैंपू लगाकर नहाने लगा शख्स

Advertisement
Advertisement