scorecardresearch
 

घर में मिली 100 साल पुरानी रहस्यमयी चिट्ठियां, हुई थी जलाने की कोशिश! लेकिन...

हाल में इंग्लैंड के एक कपल ने अपने घर के रेनोवेशन के दौरान जो पाया वह लगभग 100 साल पुराना था. ये चिट्ठियों का ढेर था जो कि 1934, 1935, 1936 और 1937 में लिखी गई थीं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (Pexels)
सांकेतिक तस्वीर (Pexels)

कई बार दुनिया से दूर किसी गुफा में या समुद्र किनारे पर दशकों पुरानी कोई ऐसी चीज मिल जाती है जो हैरान कर देती है. इसके अलावा पुराने घरों में भी लोगों को ऐसा कुछ मिल जाता है जो उसके इतिहास के बारे में बताता है. हाल में इंग्लैंड के एक कपल ने अपने घर के रेनोवेशन के दौरान जो पाया वह लगभग 100 साल पुराना था.

Advertisement

ये लिविंग रूम में फायर प्लेस के पीछे पड़ा चिट्ठियों का ढेर था.  लॉरा और जेसन लैमोनबी-पार्कर ने कहा कि वे मार्च 2023 में 100 साल पुराना घर खरीदने के बाद से विडनेस, चेशायर में अपने घर का रेनोवेशन कर रहे थे. जब उन्होंने लिविंग रूम की चिमनी को तोड़ा तो कुछ पुराने खत पाकर वे हैरान रह गए.

लॉरा लैमोनबी-पार्कर ने लिवरपूल इको को बताया- हमें नहीं पता कि माजरा क्या है. शायद इन चिट्ठियों को जलाने की कोशिश की गई थी और ये गलती से फायर प्लेस के पीछे गिर गईं.  

दंपति ने कहा कि अच्छी तरह से संरक्षित चिट्ठियां 1934, 1935, 1936 और 1937 के हैं और सारे लेटर मिस रोडा टेलर के लिए लिखे गए थे. कपल ने घर के पिछले मालिकों से कॉन्टैक्ट किया, लेकिन उनके पास इस नाम की महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. लैमोनबी-पार्कर्स ने कहा कि वे उम्मीद कर रहे हैं कि अगर उन्हें टेलर की पहचान के बारे में अधिक जानकारी मिल सके तो वे उसके किसी रिश्तेदार को पत्र लौटा देंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement