मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची नाबालिग छात्रा ने दावा किया है कि उसे गर्भवती करने वाला कोई इंसान नहीं बल्कि जिन्न है. छात्रा के इस दावे से जहां चिकित्सक हैरान हैं, वहीं पुलिस परेशान. फिलहाल उसके बयान लेकर जांच शुरू की जा चुकी है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक लड़की किसी मानसिक समस्या से पीड़ित हो सकती है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक ये किशोरी प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी, वहां डॉक्टरों ने उसके पति का नाम पूछा तो उसने बताया कि वह अविवाहित है और ये बच्चा उस जिन्न का है जो उसे लंबे समय से परेशान कर रहा है. लड़की के साथ आए घरवालों ने भी उसके बयान से सहमति जताई और बताया कि लड़की का तांत्रिकों से इलाज कराया जा रहा है लेकिन उसपर कोई असर नहीं हो रहा है.
डॉक्टरों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. लड़की चूंकि नाबालिग है इसलिए ये मामला और ज्यादा गंभीर हो गया है. पुलिस ने उसके बयान ले लिए हैं और मामले की आगे जांच की जा रही है. एक्सपर्ट का मानना है कि ये लड़की ही नहीं बल्कि पूरा परिवार अंधविश्वास से पीड़ित है जिसकी वजह से ऐसी बातें की जा रही हैं.