scorecardresearch
 

अचानक लंगड़ाकर गिरने लगीं स्कूल की 95 लड़कियां, एक साथ हो गईं पैरालाइज, VIDEO

केन्या के एक स्कूल में अचानक लगभग 100 लड़कियां बीमार हो गईं. हैरानी की बात है कि इन सभी के शरीर का निचला हिस्सा एक साथ पैरालाइज हो गया. इसका कारण जानने के लिए लड़कियों को ब्लड और यूरीन सैंपल कलैक्ट किए गए हैं. हालांकि अभी कुछ भी साफ नहीं हो सका है.

Advertisement
X
फोटो- @_PrinceCarlton_
फोटो- @_PrinceCarlton_

देश और दुनिया में कई अनोखे मामले सामने आते है जिसे समझने में विज्ञान को भी समय लग जाता है. कई बार अचानक एक साथ कई लोगों में अजीब बीमारी या अजीब बर्ताव हैरान कर देता है. ऐसी स्थिति को महामारी कहा जाता है. हाल में केन्या के एक स्कूल में ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां के काकामेगा काउंटी में हाई स्कूल की लगभग 95 छात्राओं के साथ कुछ अजीब हुआ.

Advertisement

शरीर का निचला हिस्सा पैरालाइज

सेंट थेरेसा एरगी हाई स्कूल की ये लड़कियां बीते कुछ सप्ताह से अस्पताल में भर्ती हैं. अजीब सी बीमारी के चलते एक साथ इन लड़कियों के शरीर का निचला हिस्सा पूरी तरह पैरालाइज हो गया है.

हैरान करने वाला वीडियो वायरल

कथित "महामारी" ने लड़कियों के परिवारों को घबराहट और चिंता में डाल दिया है. स्थानीय मीडिया आउटलेट्स ने बताया कि अचानक इन लड़कियों के पैर सुन्न और गतिहीन हो गए हैं.  केन्याई सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप में लड़कियों को लगड़ाकर और लड़खड़ाकर कर चलते हुए देखा जा सकता है.

लिए गए ब्लड और यूरीन के सैंपल्स

काकामेगा काउंटी के स्वास्थ्य सीईसी बर्नार्ड वेसोन्गा ने पत्रकारों को बताया कि अज्ञात बीमारी का कारण समझने के लिए लड़कियों के ब्लड, यूरीन और स्टूल के सैंपल कलैक्ट किए गए हैं. इन्हें टेस्ट के लिए भेजा गया है, लेकिन अभी तक इसका सटीक कारण पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद से स्कूल को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है.

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement