भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के महेंद्रगिरि केंद्र और आसपास के वन क्षेत्रों के ऊपर चरवाहों ने कथित रूप से उड़ने वाली एक रहस्यमयी चीज देखी है.
पुलिस ने बताया कि मवेशी चरा रहे चरवाहों ने दावा किया कि उन्होंने सोमवार को इसरो के क्रायोजेनिक परीक्षण केंद्र के ऊपर एक रहस्यमयी चीज उड़ते देखी.
हालांकि इसरो के अधिकारियों ने यहां से करीब 55 किलोमीटर दूर महेंद्रगिरि स्थित केंद्र के ऊपर ऐसी किसी ‘उड़ान’ से इनकार किया है.
पुलिस ने कहा कि चरवाहों ने उसे बताया कि वस्तु सातवें निगरानी टावर के पास उड़ रही थी जहां लंबे समय से किसी की भी तैनाती नहीं हुई है.
उन्होंने बताया कि इसरो के अलावा पुलिस और वन विभाग के अधिकारी चरवाहों से पूछताछ कर रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि उन्होंने असल में क्या देखा है.
-इनपुट भाषा