scorecardresearch
 

एलियन या कोई खतरनाक जीव? यहां रातभर आती हैं अजीब आवाजें, डर से लोगों की उड़ी नींद...

नॉर्दन आयरलैंड के काउंटी टायरोन के ओमाघ में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार रात 10 बजे से लेकर आधी रात कर लोगों को अजीब भिनभिनाने की आवाजें आ रही हैं. लोग इससे इतने परेशान हैं कि रातों को सो नहीं पा रहे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- pexels)
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- pexels)

दुनियाभर में कई ऐसे जीव हैं जिनकी आवाज बहुत तेज और अजीब होती है. लेकिन ये कई बार लोगों को डरा भी देती है. इसी तरह हाल के हफ्तों नॉर्दन आयरलैंड के एक शहर में जो हो रहा है जितना ही लोगों काी समझ से परे है उतना ही डरा भी दे रहा है.

Advertisement

रातभर आती है अजीब 'जीव' की आवाज

दरअसल काउंटी टायरोन के ओमाघ में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार रात 10 बजे से लेकर आधी रात कर लोगों को अजीब भिनभिनाने की आवाजें आ रही हैं. फ़रमानघ और ओमघ जिला परिषद के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि- ये आवाज इतनी तेज है कि शहर में लोगों को सोना भी मुश्किल हो गया है. चूंकि ये आवाज बहुत बड़े एरिया में आ रही है इसलिए इसके सोर्स तक पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया है.

ये डराने वाला है क्योंकि कई लोग इस एलियन के आने, दुनिया खत्म हो जाने या किसी खतरनाक जानवर के अस्तित्व से जोड़ रहे हैं. पार्षद स्टीफन डोनेली ने कहा कि शोर कई हफ्तों से लोगों की नींद उड़ाए हुए है. उन्होंने आरटीई रेडियो को बताया, कुछ लोगों को तो मानो इसकी आदत हो गई है. 

Advertisement

जब सुर्ख गुलाबी हुआ था आसमान
 
ये कोई पहली बार नहीं है जब ऐसा कुछ हुआ हो. कुछ समय पहले ब्रिटेन के एक शहर में आसमान एकाएक पिंक हो गया था, जिससे लोग काफी घबरा गए थे. हालांकि, बाद में इसका कारण मालूम हुआ जो कि साइंस पर आधारित है.

दरअसल, 400 मिलियन टमाटर उगाने वाली एक एग्रीकल्चर कंपनी ने ये आर्टिफीशियल लाइट छोड़ी थी. केंटलाइव की रिपोर्ट के अनुसार, थानेट अर्थ एक बड़ी इंडस्ट्रियल फैक्ट्री है जो थानेट आइल पर बिर्चिंगटन में स्थित है - यह देश का सबसे बड़ा ग्रीनहाउस कैंपस है, जो 90 एकड़ भूमि को कवर करता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement