आसमान में कई रहस्यमय चमकदार UFO देखे जाने के बाद 5 लड़ाकू विमानों ने उसका पीछा किया. ऐसा कहा गया कि UFO लगभग 300 फीट चौड़ा मालूम पड़ रहा था और करीब 18 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भाग रहा था. यह घटना है 19 मई, 1986 की शाम की और ऐसा हुआ था ब्राजील में.
इस घटना की एक बार फिर से चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि ब्राजील की सीनेट में सुनवाई होने वाली है जिसमें इस घटना पर बहस हो सकती है. बता दें कि अमेरिका में भी कुछ समय पहले UFO को लेकर वहां की सीनेट में चर्चा हुई थी. सीनेट में एक्सपर्ट ने अमेरिकी नौसेना के लड़ाकू विमानों से ली गई फुटेज पर प्रतिक्रिया दी थी.
तब 21 UFO देखे गए थे
19 मई, 1986 की शाम को पांच लड़ाकू विमानों से पायलटों ने UFO का पीछा किया था. दावा किया गया कि पायलटों को आसमान में एक दो नहीं बल्कि 21 ऐसी रहस्यमय चमकदार वस्तुएं दिखाई दी थीं, जो पलक झपकते ही गायब हो गईं.
nypost.com की रिपोर्ट के मुताबिक, जमीन पर मौजूद सैकड़ों सैनिकों ने भी इस घटना को देखने का दावा किया. वहीं, वायु सेना ने भी इसे स्वीकार किया, लेकिन कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया.
सैकड़ों लोगों ने आसमान में रहस्यमय चीजों को देखा
दशक भर पहले ब्राजील में एक रात को जो सामने आया, उसकी कहानी हैरान करने वाली है, जिसमें कहा गया कि सेना के जवानों के अलावा सैकड़ों लोगों ने आसमान में रहस्यमय वस्तुओं को देखा, जो भयानक गति से आगे बढ़ रहे थे. पायलटों ने दावा किया कि रहस्यमय वस्तु उनके विमान के रडार पर भी दिखाई नहीं दे रही थी. वे वस्तुएं उनके साथ 'चूहे और बिल्ली का खेल' खेल रही थी.
ब्राजील के वायु सेना के हवाई यातायात नियंत्रक, सार्जेंट सर्जियो मोटा दा सिल्वा ने 19 मई, 1986 की शाम को किसी असामान्य चीज के दिखने के बारे में बताया था. उन्होंने ही सबसे पहले साओ पाउलो शहर के पास एक हवाई अड्डे के नियंत्रण टावर से आकाश में एक रहस्यमय प्रकाश देखा था. ये प्रकाश ऊपर-नीचे या दायें-बायें नहीं जा रहा था, बल्कि यह बस एक जगह खड़ा था.
उसी क्षेत्र के एक वायु सेना प्रशिक्षण स्कूल के लगभग 2000 कैडेटों और अधिकारियों ने भी रात 8 बजे के आसपास आसमान में अजीब रोशनी दिखाई देने की सूचना दी. ये रोशनी दो यात्री विमानों से भी देखी गई थी. इसके बाद ब्राजील की वायु सेना हरकत में आई और रहस्यमय वस्तुओं को देखने के लिए लड़ाकू विमानों को भेजा गया, जिसमें मिराज एफ-103 विमान भी शामिल था.
इसको लेकर एक फेमस अंतरिक्ष यात्री का कहना था कि वे यूएफओ या एलियन हो सकते थे.