भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल बजाने वाले समाजसेवी अन्ना हजारे की कार पर नागपुर में हमला हो गया. अन्ना के सहयोगी सुरेश पठारे ने इसकी जानकारी दी.
खबरों के मुताबिक अज्ञात लोगों ने अन्ना की गाड़ी पर अचानक से पथराव शुरू कर दिया. हालांकि इस हमले में अन्ना सुरक्षित बताए जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक बुधवार को नागपुर में अन्ना हजारे की कार पर हमला हो गया.
उनकी कार पर पथराव किया गया. हमले के पीछे कौन लोग थे यह अभी साफ नहीं हुआ है.
अन्ना लोकायुक्त की मांग को लेकर इन दिनों महाराष्ट्र यात्रा पर हैं, इसी यात्रा के क्रम में बुधवार को वह नागपुर में थे. शहर के चिटनिस पार्क में उनकी रैली थी.
जब रैली के बाद अन्ना लौट रहे थे तभी हमला हुआ. सूत्रों के मुताबिक पथराव में अन्ना को चोट नहीं लगी है, वह सुरक्षित हैं.