scorecardresearch
 

जमा देने वाली ठंड में पहाड़ की चोटी पर नेकेड दिखा कपल, फोटो हुई VIRAL

एक कपल पहाड़ों की चोटी पर नेकेड (Naked Couple) हालत में स्कीइंग (Skiing) करते नजर आया. सर्दियों की सुबह 4,000 फीट की ऊंचाई पर जिस वक्त कपल स्कीइंग कर रहा था, तापमान माइनस 2 डिग्री से भी कम था.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो (Getty)
सांकेतिक फोटो (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कपल नेकेड हालत में था
  • पहाड़ की चोटी पर खड़ा दिखा
  • देखने वाले रह गए दंग

स्कॉटलैंड में एक कपल पहाड़ों की चोटी पर नेकेड हालत में स्कीइंग (Skiing) करते नजर आया. सर्दियों की सुबह 4,000 फीट की ऊंचाई पर जिस वक्त कपल स्कीइंग कर रहा था, तापमान माइनस 2 डिग्री से भी कम था. ऐसे में जिसने भी उस कपल को नेकेड पहाड़ की चोटी पर देखा, दंग रह गया. 

Advertisement

'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, 64 वर्षीय जॉर्ज रॉबर्टसन (George Robertson) हाइलैंड्स में ग्रैम्पियन पहाड़ों (Grampian Mountains) की एक चोटी केयर्न गोर्म (Cairn Gorm) पर घूम रहे थे. वो अपने कैमरे में कुछ दिलचस्प फोटो कैद करना चाह रहे थे. तभी उन्हें दूर पहाड़ों पर कुछ अजीब सा नजर आया. 

महिला और पुरुष दोनों नेकेड हालत में थे

रॉबर्टसन ने जैसे ही अपने कैमरे के लेंस को जूम किया तो वह हैरान रह गए. दरअसल, उन्हें एक कपल नजर आया जो कि नेकेड हालत में थे. महिला और पुरुष दोनों बर्फ से ढकी चोटी के ऊपर स्कीइंग कर रहे थे. 

Couple

रॉबर्टसन के साथ चार और फोटोग्राफर थे. उनका मानना ​​है कि वे नेकेड कपल को स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे थे, लेकिन कपल दूसरों की मौजूदगी से बेफिक्र लग रहा था. रॉबर्टसन ने कहा- 'मैं इन स्कॉटिश पहाड़ों में लगभग 50 वर्षों से आ रहा हूं लेकिन मैंने ऐसा दृश्य पहले कभी नहीं देखा.'

Advertisement

इंग्लैंड और वेल्स में सार्वजनिक रूप से नग्न होना अपराध नहीं

गौरतलब है कि इंग्लैंड और वेल्स में सार्वजनिक रूप से नग्न होना कोई अपराध नहीं है, लेकिन यह तब अपराध बन जाता है यदि कोई शिकायतकर्ता यह साबित कर दे कि नेकेड होने का इरादा अपमानित करना या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का था. स्कॉटलैंड में, यह सिर्फ एक सामान्य कानून अपराध है.

हाल में एक और वीडियो आया था सामने

बता दें कि हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक महिला नेकेड होकर पहाड़ी पर चढ़ रही है.  फिर जैसे ही वह पहाड़ी की चोटी पर पहुंचती है तो जीत के अंदाज में जश्न मनाती है. 'द सन' के मुताबिक, उस 37 वर्षीय महिला का नाम जसोरका है, जो अमेरिका के न्यू जर्सी में रहती है.  

Advertisement
Advertisement