scorecardresearch
 

'वो चीखती रही, धक्के मारकर निकाला...', कुछ ऐसे शॉपिंग मॉल पहुंची महिला, Photos

हाल में एक प्लेबॉय मॉडल में शॉपिंग मॉल में पूरी तरह से बिना कपड़ों के घुसकर हल्ला मचा दिया. दरअसल इस मॉडल ने कपड़ों की जगह पूरे शरीर पर पेंट लगाया हुआ था. जैसे ही सेक्योरिटी गार्ड्स को ये बात पता चली तो उन्होंने उसे धक्के मारकर बाहर निकाल दिया.

Advertisement
X
फोटो- francety@instagram
फोटो- francety@instagram

कई बार चर्चाओं में आने के लिए मॉडल्स या एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोग अजीबोगरीब चीजें करते हैं. लेकिन एक मॉडल में शॉपिंग मॉल के भीतर जो किया वह कुछ ज्यादा ही हैरान करने वाला था. मॉडल फ्रांसिया जेम्स ने जो किया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. 

Advertisement

बिना कपड़ों के घूम रही थी मॉल में

दरअसल, फ्रांसिया जेम्स बिना कपड़ों के शॉपिंग मॉल में घूम रही थी. उसके शरीर पर सिर्फ कपड़ों के जैसा दिखने वाला बॉडी पेंट था. महिला के वायरल हुए  वीडियो में सबसे पहले दिखता है कि उसने नटक्रैकर का लुक लिया हुआ है और उसके कपड़े हद से ज्यादा टाइट हैं लेकिन जैसे ही कैमरा जूम होता है तो दिखता है कि जेम्स ने दो दरअसल कुछ पहना ही नहीं है. वीडियो में फ्रांसिया पास से गुज़र रहे लोगों से हाथ में नट लिए पूछती है- "आप एक नट लेना चाहेंगे?" घटना इंग्लैंड के शॉपिंग मॉल की है.

फोटो- francety@Instagram

'मुझे हमेशा बाहर निकाल दिया जाता है'

लेकिन सुरक्षा गार्ड्स ने उसे जल्द ही रोक देते हैं. एक गार्ड उसके पास आता है और उसे जाने के लिए कहता है. जेम्स लगातार विरोध करती है. फिर जब उसे धक्के मारकर बाहर निकाला जाता है तो वह चिल्लाती है- "मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मुझे बाहर निकाल दिया गया है, मुझे हमेशा बाहर निकाल दिया जाता है."

Advertisement

खुद इंस्टाग्राम पर शेयर की वीडियो

मॉडल ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पेज @francety पर खुद साझा किया, जहां उसके 11 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए. एक व्यक्ति ने लिखा- "हे भगवान, यह अजीब है." किसी अन्य ने लिखा "यह वास्तव में एक शानदार आइडिया है... पता नहीं किसने इसके बारे में सोचा. लेकिन मैंने इसे समझ लिया! बहुत मजेदार!" एक अन्य यूजर ने लिखा: "यह वास्तव में एक सुपर सिक कॉस्ट्यूम है!" एक तीसरे ने लिखा- "आप नटक्रैकर मामासिटा के रूप में अच्छे लग रही हैं." 

Live TV

Advertisement
Advertisement