कहा जाता है कि यूनिवर्स यानी ब्रह्मांड एक ऐसी जगह है जो रहस्यों से भरी हुई है. इसके बारे में बहुत कुछ जानने का बावजूद बहुत कुछ ऐसा है जिससे वैज्ञानिक अभी भी अंजान हैं. यूनिवर्स में कभी प्रकृति के खूबसूरती देखने को मिलती है तो कभी उसका विकराल रूप. हाल में एरोनॉटिकल्स और स्पेस रिसर्च एजेंसी नासा ने इसी यूनिवर्स की जो तस्वीर जारी की वह बेहद खूबसूरत है.
ब्रह्मांड में दिखा बड़ा सा हीरों की हार
अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने जो तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की उसमें ब्रह्मांड में बड़ा सा हीरों की हार दिख रहा है जो तेज चमक रहा है. धरती से 15 हजार लाइट ईयर दूर की ये तस्वीर हबल स्पेस टेलिस्कोप से ली गई है.
कैसे बना नेकलेस नेबुला?
दरअसल, ये 'कॉस्मिक ज्वेलरी' नामक एक असाधारण खगोलीय घटना है. इस ब्रह्मांडीय दृश्य को नेकलेस नेबुला का उपनाम दिया गया है. नासा ने कहा, 'इसका निर्माण सूरज जैसे पुराने तारों द्वारा किया गया था, जो टाइटली ऑर्बिट कर रहे है. नासा ने इसके बारे में लिखा है कि उम्रदराज़ तारों में से एक का विस्तार हुआ और उसने अपने छोटे साथी को घेर लिया, लेकिन छोटा तारा अपने बड़े साथी के अंदर परिक्रमा करता रहा.'
आगे लिखा है, 'इससे इससे घूमने की दर तब तक के लिए बढ़ गई है जब तक कि इसका बड़ा हिस्सा बाहर की ओर अंतरिक्ष में नहीं चला जाए. इसी भागते हिस्से स नेकलेस नेबुला बन गया है. इस पोस्ट को 13 मार्च को इंस्टाग्राम पर साझा किया गया था. इसपर लगभग 55,000 लाइक और कई कमेंट आ चुके हैं. कई लोगों ने कमेंट मे इसकी खूब तारीफ की.
'दो बड़ी आंखें और खुले मुंह वाला पिशाच'
बता दें कि कुछ समय पहले भी नासा ने ब्रह्मांड की एक तस्वीर जारी की थी. ये जितनी खूबसूरत थी उतनी ही डरावनी भी. दरअसल, जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) से दिखा ये नजारा कुछ ऐसा है जैसे यूनिवर्स में डीप-स्पेस ब्लॉब मॉन्स्टर यानी कोई डरावना पिशाच हो. टेलिस्कोप से प्राप्त तस्वीर में एक विशाल धूल भरी आकाशगंगा दिख रही है जो हर साल सैकड़ों सितारों को जन्म देती है. लेकिन ये कुछ ऐसी शेप में है कि डरावनी लग रही है. ये ऐसी है जैसे इसके दो बड़ी आंखें और खुले मुंह वाला कोई चेहरा हो.