दुनिया खत्म होने के भविष्यवाणी को नकारते हुये नासा के शीर्ष वैज्ञानिकों ने कहा है कि 21 दिसंबर 2012 को दुनिया नहीं खत्म होने वाली.
नासा ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘2012 में दुनिया खत्म नहीं होगी. पिछले चार अरब साल से अधिक समय से पृथ्वी चल रही है और वैज्ञानिकों को 2012 से जुड़े किसी खतरे की जानकारी नहीं है.’
वैज्ञानिकों ने बताया कि सुमेर सभ्यता के समय खोजे गये एक संभावित ग्रह निबिरु के पृथ्वी से टकरा जाने की अफवाह से इस खबर को बल मिला था कि 2012 में दुनिया का खात्मा हो जायेगा.
नासा ने यह भी स्पष्ट किया है कि माया सभ्यता का कैलंडर दिसंबर 2012 में नही खत्म हो रहा.
वैज्ञानिकों ने यह बताया कि निबिरु के पृथ्वी से टकरा जाने की खबर सिर्फ एक अफवाह है जो इंटरनेट के जरिये लोगों तक फैल रही है.