मंगल की सतह पर उतरे क्यूरोसिटी रोवर ने अत्यधिक जिज्ञासा जगा देने वाले कुछ ऐसे सबूत पेश किए हैं जो इस लाल ग्रह पर रहे जीवन की ओर इशारा करते हैं. लेकिन वैज्ञानिकों ने कहा है कि मंगल की सतह की मिट्टी के पहले विश्लेषण से इतना बड़ा निष्कर्ष निकाल लेना थोड़ा जल्दबाजी भरा कदम होगा.
नासा के सैंपल एनालिसिस एट मार्स (मंगल पर नमूना विश्लेषण) उपकरण मंगल पर मीथेन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन और नाइट्रोजन आदि की खोज करते हुए उनके बारे में सूचनाएं धरती पर भेज रहे हैं. ये पदार्थ जीवन की मौजूदगी के मुख्य अवयव हैं.
मंगल की ऊपरी सतह की मिट्टी से निकाले गए सरल कार्बनिक यौगिकों की पहचान के बाद शोधकर्ता बहुत उत्साहित हैं. लेकिन उन्होंने यह भी ध्यान में रखा है कि संभवत: कार्बन के ये अवशेष उल्कापिंडों से गिरे हों या फिर पृथ्वी से प्रक्षेपित होते समय इस यंत्र में कुछ कार्बन कण लग गए हों.
अब क्यूरोसिटी रॉकनेस्ट की रेतीली और बंजर जमीन से माउंट शार्प (मंगल की सतह पर एक पहाड़) की ओर बढ़ रहा है ताकि वह गहराई तक खुदाई के लिए बेहतर जगह खोज सके. ऐसे में वैज्ञानिकों को और कार्बनिक यौगिकों के सबूत मिलने की उम्मीद है.