scorecardresearch
 

नवीन पटनायक ने प्यारी मोहन को किया निलंबित, दो मंत्री बर्खास्‍त

सत्तारूढ़ बीजद में असंतोष को शुरुआत में ही दबाने के प्रयास के तहत ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्यसभा सदस्य और असंतुष्ट नेता प्यारी मोहन महापात्र को पार्टी से निलंबित कर दिया, जबकि दो मंत्रियों को बर्खास्‍त कर दिया.

Advertisement
X
नवीन पटनायक
नवीन पटनायक

सत्तारूढ़ बीजद में असंतोष को शुरुआत में ही दबाने के प्रयास के तहत ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्यसभा सदस्य और असंतुष्ट नेता प्यारी मोहन महापात्र को पार्टी से निलंबित कर दिया, जबकि दो मंत्रियों को बर्खास्‍त कर दिया.

Advertisement

अपनी सरकार को कथित तौर पर गिराने के प्रयास की खबरों के तीन दिन बाद पटनायक ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और विधायकों के साथ चर्चा के बाद पार्टी विधायक प्रभात बिस्वाल और विभूति बालाबांत्रे को निलंबित करने की घोषणा की. पटनायक पार्टी में असंतोष की खबरों के बीच अपनी ब्रिटेन यात्रा को बीच में ही खत्म करके गुरुवार को स्वदेश लौटे थे.

महिला और बाल विकास मंत्री अंजलि बेहरा और वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री संजीव साहू को बर्खास्‍त किया गया है.

नवीन पटनायक ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने ओडिशा के राज्यपाल को सरकार में कैबिनेट मंत्री श्रीमती अंजलि बेहरा और राज्यमंत्री संजीव साहू को बर्खास्‍त करने का अनुरोध करने वाला पत्र भेजा है.’

यह कार्रवाई इसलिए की गई, क्योंकि पटनायक जब ब्रिटेन की यात्रा पर थे, तो गत मंगलवार की रात को महापात्र के घर पर असंतुष्टों के बैठक करने पर मुख्यमंत्री ने कड़ी आपत्ति जताई. महापात्र कभी पटनायक के मुख्य रणनीतिकार हुआ करते थे.

Advertisement

नौकरशाह से नेता बने महापात्र ने पलटवार करते हुए पटनायक पर ‘गद्दार’ होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘मैं षड्यंत्रकारियों के समूह का शिकार हुआ हूं.’

Advertisement
Advertisement