गैंग्स ऑफ वासेपुर में अपनी ऐक्टिंग से सबका ध्यान खींचने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों कुछ नराज हैं. इसकी वजह और कोई नहीं बिपाशा बसु बताई जा रही हैं. यह नाराजगी पर्सनल नहीं बल्कि प्रोफेशनल है जिसका ज़िक्र नवाजुद्दीन ने दबी ज़ुबान में किया है.
नवाजुद्दीन को इस बात का भी रंज है कि जब से उनकी जोड़ी सुपर्ण वर्मा निर्देशित फिल्म आत्मा में हॉट बिपाशा बसु के साथ आने की खबर मीडिया में आई है तब से अचानक उनके टाइटल रोल पर बारीकी से गौर किया जा रहा है.
नवाजुद्दीन कहते हैं कि यह वाकई बहुत अजीब बात है कि आत्मा में मेरे टाइटल रोल की इतनी चर्चा है. इससे पहले मैं गैंग्स ऑफ वासेपुर में भी टाइटल रोल प्ले कर चुका हूं. उसकी तो कोई चर्चा नहीं कर रहा. मैं पहले जैसा था आज भी वैसा ही हूं. लोगों को मुझ में भले ही बदलाव दिखे लेकिन मुझे खुद में कोई बदलाव नज़र नहीं आ रहा.
आपकी बात में दम तो है नवाज लेकिन औरों की तरह आप चाहकर भी बिपाशा के जादू से बच नहीं सकते.