अटलांटा, जॉर्जिया की रहने वाली पाम रेनॉल्ड्स लोवेरी जिनकी मृत्यु 2010 में हो गई थी. उन्होंने दावा किया था कि एक सर्जरी के दौरान उन्होंने लाइफ ऑफ्टर डेथ का अनुभव किया था. पाम की ये आपबीती अविश्वसनीय अनुभवों के खुलासे वाली सीरीज में एक बार फिर से सामने आई है.
पाम ने एक इंटरव्यू में अपनी आपबीती बताई थी. उन्होंने कहा था कि 1991 में फीनिक्स, एरिजोना के बैरो न्यूरोलॉजिकल इंस्टीट्यूट में रॉबर्ट एफ. स्पेट्ज़लर ने उसके मस्तिष्क का ऑपरेशन किया था. इस दौरान उन्हें मृत्यु के बाद की लाइफ का अनुभव हुआ था.
अपनी ब्रेन सर्जरी होते देखा था
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार पाम उस समय 35 वर्ष की थी. उन्होंने बताया था कि वह तकनीकी रूप से 'मृत' होने के दौरान कई अविश्वसनीय अनुभव किए थे. इसमें ऐसे रिश्तेदारों से मिलना भी शामिल था, जो मर चुके थे और अपने शरीर में वापस नहीं लौटना चाहती थीं.
एक सीरीज में सामने आई ये अविश्वसनीय कहानी
पाम का यह मामला अब एक बार फिर से सामने आया है, जब फ्लोरिडा की पॉडकास्टर क्रिस्टीना रैंडल ने एक यूट्यूब वीडियो द डे आई डाइड के लिए ऐसी घटनाओं पर शोध शुरू किया. क्रिस्टीना ने बताया कि पाम चक्कर आने पर कुछ समय के लिए बोलने में असमर्थ हो गई थी और उसे पक्षाघात के लक्षण महसूस हो रहे थे. स्कैन से पता चला कि उसके मस्तिष्क में आघात लगा था.
महिला का शरीर तकनीकी रूप से मृत अवस्था में चला गया था
क्रिस्टीना ने कहा कि अंतिम उपाय के रूप में फीनिक्स स्थित बैरो न्यूरोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के एक न्यूरोसर्जन ने निर्णय लिया कि स्टैंडस्टिल ऑपरेशन नामक एक दुर्लभ प्रक्रिया से पाम को बचने की संभावना बढ़ सकती है. स्टैंडस्टिल ऑपरेशन एक शल्य प्रक्रिया है जिसमें रोगी के शरीर को ठंडा किया जाता है और रक्त परिसंचरण को रोका जाता है.
सांस और दिल की धड़कन हो गई थी बंद
क्रिस्टीना ने बताया कि पाम के शरीर का तापमान 50 डिग्री फारेनहाइट - या 10 डिग्री सेंटीग्रेड तक कम हो गया था. उनकी सांस और दिल की धड़कन पूरी तरह से बंद हो गई थी और उनके सिर से खून पूरी तरह से सूख गया था.
पाम की आंखों पर टेप लगा दिया गया था, जबकि उसके कानों पर क्लिक जैसी आवाजें बजाने वाला हेडसेट लगा दिया गया था. इससे यह सुनिश्चित हो गया कि वह बेहोश हैं, तथा एनेस्थेटिस्ट को यह पता लगाने में मदद मिली कि मरीज के मस्तिष्क में कोई गतिविधि नहीं हो रही है.
महिला ने अनुभव किया लाइफ आफ्टर डेथ
हालांकि, तकनीकी रूप से 'मृत' होने के बावजूद, पाम को कई अस्पष्ट अनुभव हुए और उन्होंने दावा किया कि वह अपनी सर्जरी स्वयं देख पाई थीं, यहां तक कि उन्होंने यह भी बताया कि डॉक्टरों ने कौन से उपकरण इस्तेमाल किए थे.
क्रिस्टीना ने आगे बताया कि पाम ने दावा किया था कि इस दौरान वह सामान्य से अधिक जागरूक महसूस कर रही थी और उसकी दृष्टि सामान्य से अधिक केंद्रित और स्पष्ट थी. उसकी इंद्रियां काफी जागरूक हो गई थीं, ऐसा लग रहा था जैसे उसे पांच से अधिक इंद्रियां हो गई हों.
पाम ने देखा कैसे डॉक्टर खोल रहे थे उसकी खोपड़ी
पाम उस इलेक्ट्रिक आरी को देख पाई जिसे उस पर प्रयोग करने के लिए निकाला गया था और उसने बताया कि वह इलेक्ट्रिक टूथब्रश जैसी दिख रही थी. सालों बाद इस घटना को याद करते हुए पाम ने एनबीसी को बताया कि मैं नीचे शव को देख रही थी. मुझे पता था कि यह मेरा शव है, लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं थी.
पाम ने बताया मैं डॉक्टर के कंधे पर बैठना चाह रही थी. मुझे याद है कि उनके हाथ में जो उपकरण था, वह मेरे इलेक्ट्रिक टूथब्रश के हैंडल जैसा लग रहा था. मैंने मान लिया था कि वे खोपड़ी को आरी से खोलने जा रहे हैं. मैंने 'आरी' शब्द सुना था, लेकिन जो मैंने देखा वह आरी से कहीं ज्यादा ड्रिल जैसा लग रहा था. उनके पास इस केस में रखे छोटे-छोटे टुकड़े भी थे जो उस केस की तरह लग रहे थे जिसमें मेरे पिता बचपन में अपने सॉकेट रिंच रखते थे.
मृत रिश्तेदार ने पाम को उसके शरीर में वापस भेजा
पाम ने विशेष रूप से बताया कि उनके दिवंगत चाचा, जिनका निधन मात्र 39 वर्ष की आयु में हो गया था. उनसे भी मुलाकात हुई. उन्होंने कहा कि मेरे चाचा ही थे जो मुझे वापस शव के पास ले आए, लेकिन जब मैं वहां पहुंची जहां शव था, तो मैंने उस चीज को देखा और मैं निश्चित रूप से उसमें नहीं जाना चाहती थी. लेकिन वह मुझे समझाते रहे और बोले -यह स्विमिंग पूल में गोता लगाने जैसा है, बस कूद जाओ. उन्होंने मुझे धक्का दिया.पाम ने ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों और नर्सों के बीच हुई बातचीत को भी याद किया और बताया कि उनका शरीर 'बेजान' लग रहा था.
पाम के अनुभव सुन दंग रह गए थे सर्जरी करने वाले डॉक्टर
सात घंटे की सर्जरी समाप्त होने के बाद, पाम को पुनर्वास केंद्र ले जाया गया और होश में आने के बाद, उसने जो विस्तृत विवरण दिया, उससे डॉक्टर आश्चर्यचकित रह गए थे. विशेषज्ञों को विश्वास हो गया कि उसने किसी तरह अपने शरीर के बाहर से अपनी जीवन रक्षक सर्जरी देखी थी. पाम ने बताया था कि यदि मृत्यु हमारे साथ घटने वाली सबसे बुरी घटना है, तो यह कितनी अविश्वसनीय बात है.