scorecardresearch
 

न दूरदर्शन के दर्शक घटे, न आकाशवाणी के श्रोता

सरकार ने इस बात को गलत बताया है कि निजी टेलीविजन और रेडियो चैनलों की तुलना में दूरदर्शन के दर्शकों और आकाशवाणी के श्रोताओं की संख्या कम है.

Advertisement
X

सरकार ने इस बात को गलत बताया है कि निजी टेलीविजन और रेडियो चैनलों की तुलना में दूरदर्शन के दर्शकों और आकाशवाणी के श्रोताओं की संख्या कम है.

Advertisement

राज्यसभा में सोमवार को सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डा एस जगतरक्षकन ने एस अंबालगन के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रसार भारती ने सूचित किया है कि टीएएम रिपोर्ट के अनुसार, 2007, 2008 और 2009 में निजी चैनलो की तुलना में डीडी नेशनल चैनल की टीआरपी पहले स्थान पर है.

आकाशवाणी ने भी सूचना दी है कि उसके श्रोता शोध के अनुसार, आकाशवाणी के श्रोताओं की संख्या पिछले कुछ वषो’ से नियमित बढ़ रही है.

एन आर गोविंदराजर के प्रश्न के लिखित उत्तर में जगतरक्षकन ने बताया कि 11वीं योजना के भाग के रूप में दूरदर्शन के डीटीएच प्लेटफार्म की क्षमता को 59 से बढ़ा कर 97 चैनल तक करने की परिकल्पना है. बहरहाल, इस योजना को अभी स्वीकृति नहीं दी गई है.

Advertisement
Advertisement