scorecardresearch
 

सीने पर दोस्त की बीवी का टैटू बनवाने वाला गिरफ्तार

एक शख्स अपने दोस्त की बीवी पर इस कदर फिदा हुआ कि अपने सीने पर उसका टैटू ही गुदवा डाला. लेकिन यह दीवानगी उसे भारी पड़ गई. पुलिस ने 35 साल के शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना नेपाल की है. यहां अपनी तरह का यह पहला मामला है.

Advertisement
X
टैटू
टैटू

एक शख्स अपने दोस्त की बीवी पर इस कदर फिदा हुआ कि अपने सीने पर उसका टैटू ही गुदवा डाला. लेकिन यह दीवानगी उसे भारी पड़ गई. पुलिस ने 35 साल के शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना नेपाल की है. यहां अपनी तरह का यह पहला मामला है.

Advertisement

काठमांडो के कावरे पूर्वी जिला निवासी कुमार केसी ने दावा किया कि है अपने सीने पर महिला की तस्वीर बनवाने के बाद उसका प्यार परवान चढ़ा. पुलिस अधिकारी अरूण कुमार बिसी ने बताया कि कुमार को जन अपराध अधिनियम के तहत पुलिस हिरासत में रखा गया है क्योंकि किसी महिला का टैटू बनवाने से जुड़ा कोई कानून नहीं है. पुलिस के मुताबिक देश में इस तरह का यह पहला मामला है.

कुमार ने बताया कि महिला के पति ने चार साल पहले उसकी मुलाकात कराई थी तभी से वह उसे प्यार करने लगा था. उसने दावा किया, 'अपनी मुलाकात के बाद हम एक-दूजे को प्यार करने लगे. बहरहाल, महिला ने कुमार को अपना दोस्त भर बताया है.'

Advertisement
Advertisement