scorecardresearch
 

काठमांडो: बाजार में आग लगने से 6 मरे

नेपाल की राजधानी काठमांडो में फलों और सब्जियों के मुख्य थोक बाजार में आग लगने से कम से कम छह लोगों की जलकर मौत हो गई.

Advertisement
X

Advertisement

नेपाल की राजधानी काठमांडो में फलों और सब्जियों के मुख्य थोक बाजार में आग लगने से कम से कम छह लोगों की जलकर मौत हो गई.

कालीमाटी थाने के पुलिस उपाधीक्षक टेक बहादुर तमांग ने कहा कि रात करीब साढ़े दस बजे कालीमाटी फल एवं सब्जी बाजार समिति परिसर के मुख्य भवन में एक गोदाम में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी और भवन के अन्य हिस्सों में फैल गई.

पुलिस ने बताया कि इस घटना में मरने वालों में एक ही परिवार के पांच लोग, एक सुरक्षाकर्मी, उसकी पत्नी और उसके तीन बच्चे शामिल हैं. मरने वाले सभी स्थानीय लोग हैं. शुरूआती अनुमानों के अनुसार आग में 10 करोड़ रूपये से अधिक की संपत्ति स्वाहा हो गई है.

आग बुझाने में करीब चार घंटे लगे. इस काम में छह दमकलों और अग्निशमन विभाग के कई कर्मचारियों को लगाया गया. इस बीच, ऐहतियाती उपाय के तहत इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement