नेपाल के एक स्टूडेंट की स्पीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. स्कूल कार्यक्रम में दिए गए इस स्पीच में स्टूडेंट ने नेपाल के विकास और उज्ज्वल भविष्य की बात की, लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने स्पीच दी, वो देखते ही देखते लोगों को हैरान कर दिया.
यह 2 मिनट 19 सेकंड का वीडियो हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं. इस पर सैकड़ों कमेंट आ चुके हैं. जहां कई लोग इस स्टूडेंट के जोश और भाषण कला की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स उनकी तुलना एडॉल्फ हिटलर से कर रहे हैं.
इस स्टूडेंट का नाम अभिस्कार राउत बताया जा रहा है. यह स्कूल कार्यक्रम में आए लोगों के सामने स्पीच देता है. होली बेल स्कूल के हेड बॉय के रूप में अपना परिचय देते हुए, यह अपनी स्पीच नेपाल की स्थिति से शुरू करता है. फिर वह नेपाल के इतिहास और गौरव की बात करता है.
देखें वीडियो
वीडियो में वो दमदार अंदाज में कहते हैं कि मैं यहां एक नए नेपाल के निर्माण का सपना लेकर खड़ा हूं. मेरे अंदर जुनून की आग जल रही है, लेकिन मेरा दिल भारी है, क्योंकि यह सपना दूर होता दिख रहा है! जैसे-जैसे भाषण आगे बढ़ा, उनकी आवाज और इमोशन और हाई हो गया.
'हिटलर पुनर्जन्म ले चुका है!'
सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद एक यूजर ने लिखा कि हिटलर पुनर्जन्म ले चुका है.दूसरे ने कहा, कि वाइब्स बिल्कुल वही हैं. वहीं किसी ने लिखा कि शानदार भाषण, लेकिन यह हिटलर के भाषण के अंदाज जैसा लग रहा है. हालांकि, कई यूजर्स ने ओरा के विचारों का समर्थन किया. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ओरा का भाषण हिटलर से नहीं, बल्कि चार्ली चैपलिन की मशहूर फिल्म The Great Dictator से प्रेरित है.
बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर उठाए तीखे सवाल
अपने भाषण में ओरा ने नेपाल की राजनीतिक अस्थिरता, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर निशाना साधा.अभिस्कार ने कहा कि हम बेरोजगारी की बेड़ियों में जकड़े हुए हैं. राजनीतिक दलों के स्वार्थी खेलों में फंसे हैं. भ्रष्टाचार हमारे भविष्य के उजाले को बुझा रहा है!