scorecardresearch
 

29 लाख प्रति महीने मिल रही थी सैलरी, मजा नहीं आया तो छोड़ी नौकरी!

अगर आपकी सैलरी सालाना 3.4 करोड़ रुपए से भी अधिक हो तो क्‍या आप इसे छोड़ना चाहेंगे? लेकिन नेटफ्लिक्स में काम करने वाले इंजीनियर ने ऐसा किया. अब उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई है.

Advertisement
X
माइकल लिन की सैलरी सालाना 3.4 करोड़ रुपए से भी अधिक थी (Michael Lin)
माइकल लिन की सैलरी सालाना 3.4 करोड़ रुपए से भी अधिक थी (Michael Lin)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले करते थे अमेजन में नौकरी
  • 2017 में नेटफ्लिक्स को किया ज्‍वाइन

ओटीटी प्‍लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स में नौकरी करने वाले एक इंजीनियर की सालाना सैलरी 3.4 करोड़ रुपए ($450,000) से भी अधिक थी. इसके बावजूद भी उन्‍होंने नौकरी छोड़ दी. दरअसल, इंजीनियर का प्रोफेशनल लाइफ सही नहीं चल रहा था. वहां उनके मनमुताबिक चीजें नहीं हो रही थीं. जिसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ने का ही फैसला कर लिया. अब उन्होंने खुद का बिजनेस शुरू किया है और वह इससे काफी संतुष्‍ट हैं. 

Advertisement

'बिजनेस इनसाइडर' की एक रिपोर्ट मुताबिक, शख्‍स का नाम माइकल लिन है. लिन ने साल 2017 में सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर नेटफ्लिक्स में प्रमोशन के साथ नौकरी शुरू की, इससे पहले वो अमेजन में नौकरी कर रहे थे.  

लिन ने बताया, जब नौकरी की शुरुआत हुई तो मुझे लगा मैं हमेशा नेटफिल्‍क्‍स के साथ रहूंगा. जहां सालाना पैकेज तो शानदार था ही, खाना भी फ्री मिलता था. यहां अनलिमिटेड पेड टाइम ऑफ (Unlimited paid time off) की भी सुविधा थी. कुल मिलाकर उनको एक महीने में 29 लाख रुपए वेतन के रूप में मिलते थे. 

मई 2021 में छोड़ी नौकरी 
चार साल के बाद लिन ने मई 2021 में अपनी यह नौकरी छोड़ दी तो कई लोग हैरान रह गए. लोगों को लगा कि वह पागल हैं. यहां तक लिन के माता-पिता ने भी इस बात पर आपत्ति जताई. लिन के मेंटर ने भी उनके कदम पर ऐतराज जताया. लिन के मेंटर ने कहा था कि इतनी अच्‍छी सैलरी होने के बावजूद उन्‍हें नौकरी तब तक नहीं छोड़नी चाहिए थी, जब तक उनके हाथ कोई दूसरी नौकरी नहीं लग जाती.

Advertisement

तीन दिन तक वह इस बात को सोचते रहे, लेकिन फिर उन्‍होंने अपने मैनेजर से नौकरी छोड़ने को लेकर बात की. लिन ने बताया कि तब से 8 महीने बीत चुके हैं. उन्‍हें लगता है कि नौकरी छोड़ने का फैसला सही है. 

नौकरी छोड़ने का फैसला क्‍यों किया?
लिन ने बताया कि वह प्रोडक्‍ट मैनेजमेंट की तरफ शिफ्ट होना चाहते थे. नेटफिल्‍क्‍स में रहते हुए भी उन्होंने प्रोडक्ट मैनेजर के लिए अप्‍लाई किया था, लेकिन सफलता नहीं मिली. उन्‍होंने बताया कि कंपनी में भी कोई ऐसा प्रोसेस नहीं था कि वह खुद का रोल बदल सकें. लिन ने इस बात पर भी गौर किया कि कोई भी इंजीनियर, प्रोडक्‍ट मैनेजमेंट की तरफ शिफ्ट नहीं हो पाया था. 

नहीं हो रही करियर में कोई प्रगति, इसलिए लिया फैसला...
लिन ने बताया कि प्रोडक्‍ट मैनेजर बनना आपे से बाहर की चीज हो चुकी थी. जब नेटफिल्‍क्‍स में नौकरी शुरू की तो उन्‍होंने खूब पैसे बनाए, कई नई चीजें सीखीं. लेकिन, उन्‍हें करियर में कोई प्रगति नहीं दिख रही थी. उनकी टीम का जो लक्ष्‍य था वह लिन के करियर से मिलान नहीं करता था. टीम का फोकस इंजीनियरिंग माइग्रेशन पर था.

इसके बाद लिन को लगा कि वह ठीक वही गलती कर रहे हैं, जो उन्‍होंने अमेजन में की थी. लिन का प्रदर्शन भी खराब होता गया. वह मीटिंग में कम हिस्‍सा लेते थे. यह सब उनके मैनेजर ने भी नोटिस करना शुरू कर दिया. उनके मैनेजर ने अप्रैल 2021 में कह दिया, 'अगर उनको टीम में रहना है तो इंजीनियरिंग माइग्रेशन की ओर ध्‍यान देना होगा और टीम से ज्‍यादा बातचीत करनी होगी.' 

Advertisement

परफॉरमेंस रिव्‍यू के करीब दो सप्‍ताह बीतने के बाद उन्‍होंने मैनेजर से बात की. फिर उनकी एचआर से बात हुई, जिसके बाद उनकी नौकरी खत्‍म हुई और उनको अलग पैकेज दिया गया. 

नेटफ्लिक्स के बाद जिंदगी... 
लिन ने बताया कि उन्‍हें लगा कि नेटफिल्‍क्‍स छोड़ने के बाद उनकी जिंदगी खत्‍म हो जाएगी. उनकी कोई सोशल लाइफ नहीं होगी. लेकिन उन्‍होंने अपना खुद का बिजनेस शुरू किया. लिन कहते हैं कि वह खुद को ज्‍यादा संतुष्‍ट महसूस करते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement