कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार की योजनाओ के क्रियान्वयन में कथित हीलाहवाली और सुस्ती के लिए उत्तर प्रदेश की बसपा सरकार पर अपना हमला जारी रखते हुए सोमवार को स्पष्ट किया कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश से बसपा सरकार से लड़ने के लिए संकल्पबद्ध है और इसके साथ किसी भी तरह के समझौते का सवाल ही पैदा नहीं होता.
राहुल गांधी ने मिर्जापुर में पार्टी की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'पार्लियामेन्ट में कट मोशन पर बसपा ने कांग्रेस का साथ दिया था. जिसके बाद अखबारो में लिखा गया कि कांग्रेस और बसपा में समझौता है. मैं यहां यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हम बसपा और उत्तर प्रदेश के भविष्य के साथ कभी भी कोई समझौता नही कर सकते.'
उन्होंने बसपा सरकार के विरुद्ध अपने आक्रमण को आगे बढ़ाते हुए कहा कि बसपा से हमारा विरोध कायम है और आगामी विधानसभा चुनाव में हम युवको की सहायता से बसपा को शिकस्त देंगे. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि केन्द्र सरकार गरीबों पिछड़ों और बेरोजगारों की सहायता के लिए तमाम योजनाएं चला रही है और उन मदों में राज्य सरकार को हजारों करोड़ रुपया भेजा जा रहा है मगर उनका समुचित क्रियान्वयन नहीं हो रहा है. {mospagebreak}
उन्होंने आरोप लगाया, 'केन्द्र सरकार उत्तर प्रदेश को हजारों करोड़ रुपये भेज रही है मगर उसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. मनरेगा में देहाती इलाकों के गरीब बेरोजगारो को साल में कम से कम 100 दिन का रोजगार उपलव्ध कराने के लिए हजारों करोड़ उत्तर प्रदेश भेजे जा रहे हैं मगर यहां की सरकार उसका सही क्रियान्वयन नहीं कर रही कहती है कि उससे कोई फायदा होने वाला नही है.'
राहुल ने उत्तर प्रदेश में मनरेगा के क्रियान्वयन में खामियों की ओर इशारा करते हुए कहा 'अन्य राज्यों में इस योजना का क्रियान्वयन हो रहा है मगर जब मैं उत्तर प्रदेश के गांवो में जाता हूं और लोगो से बात करता हूं तो वे बताते हैं कि यहां यह योजना जमीन पर कहीं दिखाई नहीं पड़ती.'
कांग्रेस महासचिव ने कहा 'जब हम इस बात को प्रदेश सरकार के सामने रखते है और इन योजनाओ को चुस्ती से लागू करने की बात करते है इसलिए कि यह सीधे गरीबो के हितो से जुडी है तो उनका जवाब होता है कि इन कार्यक्रमों से किसी को कोई फायदा होने वाला नहीं है.' रैली में मिर्जापुर एवं आस-पास के जिलों से आये लोगो से सीधा संवाद करते हुए राहुल ने कहा कि यहां पैदा होने वाली बिजली पूरे प्रदेश को जाती है मगर यहां के लोगों को चार छह घंटे बिजली भी नही मिल पाती. {mospagebreak}
उत्तर प्रदेश में व्याप्त बिजली संकट की ओर इशारा करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश में 1980 में जितने बिजली कारखाने थे आज भी उतने ही हैं. अब तो यहां के लोगो को उतनी बिजली भी नहीं मिल पा रही जो 20 साल पहले मिलती थी.'
उत्तर प्रदेश की जनता के सामने व्याप्त समस्त समस्याओ के लिए पिछले 20 वर्ष से राज्य में सत्तारुढ़ रही गैर कांग्रेसी सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 'आपने भाजपा को आजमाया जिसने चमत्कार कर देने का वादा किया था. उसके बाद सपा की सरकार बनी जिसे हटा कर आपने बसपा की सरकार बनायी जो आज सत्ता में है.' बसपा सरकार को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि जब मायावती सत्ता में आयी तो उन्होने दावा कि यह सरकार दलितो का भला करेगी. {mospagebreak}
उन्होंने कहा कि 'जब मैं गांवो में जाता हूं तो साफ दिख जाता है कि यहां किस तरह की सरकार है. जब मैं दलितों से पूछता हूं कि क्या यह आपकी सरकार है वह बताते है कि यहां तो कोई सरकार ही नही है.'
राहुल गांधी ने युवको के साथ सीधा संवाद करते हुए कहा, 'हम, आप और युवा मिल कर अगले चुनाव में बसपा को हराएगें. मगर सवाल बसपा को हराने भर का नहीं है बल्कि सवाल उत्तर प्रदेश के भविष्य का है.'
उन्होंने कहा, 'हमें उत्तर प्रदेश में सरकार ही नहीं बदलनी है बल्कि पूरी व्यवस्था और कार्यप्रणाली बदल कर उसे पटरी पर लाना है.' राहुल ने कहा कि एक समय था जब उत्तर प्रदेश पूरे देश को रास्ता दिखाता था मगर आज उत्तर प्रदेश के लोग दिल्ली पंजाब आदि अन्य राज्यों में जाकर उनके विकास में योगदान कर रहे हैं मगर उत्तर प्रदेश जहां का तहां खड़ा है.
उन्होंने कहा कि 18 करोड़ की आबादी वाला उत्तर प्रदेश अपने दम पर पूरे देश की तस्वीर बदल देने की ताकत रखता है मगर इसके लिए लोगों को सबसे पहले उत्तर प्रदेश में बदलाव लाना होगा. कांग्रेस के युवा महासचिव ने कहा, 'यह बदलाव लाने की जिम्मेदारी आप लोगों की खासकर युवाओं की है और इस संबंध में मुझे आप से केवल दो बाते कहनी है. पहली यह कि मैं कहीं जाने वाला नहीं हूं और आपके साथ खड़ा हूं और दूसरी यह कि मैं आपकी हर लड़ाई में आपके साथ हूं और मुझे भरोसा है कि हम एकजुट होकर स्थिति को बदल देंगे.' राहुल ने कहा कि उनकी कोशिश है कि उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर वापस लौटे और युवकों को अच्छा भविष्य मिले.