अपने ब्लैकबेरी फोन पर पोर्न स्टार सनी लियोन का अश्लील वीडियो देखने वाले लोग अब सावधान हो जाएं.
जी हां, जिस ब्लैकबेरी Z10 फोन पर आप इतना इतराते हैं वह आपको उस वक्त मुसीबत में डाल सकता है जब आप पोर्न या अश्लील विडियो देख रहे होंगे. आपके नेटवर्क से जुड़े बाकी लोगों को आपकी हरकत का पता चल जाएगा.
दरअसल, ब्लैकबेरी मीडिया प्लेयर पर जब कोई नया वीडियो प्ले होता है तो इसकी जानकारी आपके बीबीएम कोंन्टेक्ट पर दी जाती है. यानी कि जितने भी लोग आपकी बीबीएम फ्रेंड लिस्ट में मौजूद हैं उन्हें यह पता लग जाता है कि आप क्या देख रहे हैं.
वैसे आप इस फजीहत से बच भी सकते हैं. अगर आप वॉट आई एम लिस्टनिंग टू पर जाकर इसे डिसेबल कर देंगे तो फिर आपको कोई खतरा नहीं है. ब्लैकबेरी के नए फोन Q10 पर भी यह फीचर मौजूद है, जिसे आप डिसेबल कर सकते हैं.