आईफोन और एंड्रॉयड स्मार्टफोन से दो-दो हाथ करने के लिए ब्लैकबेरी ने लेटेस्ट प्लेटफॉर्म ब्लैकबेरी 10 पर दो नए हैंडसेट लॉन्च किए हैं. नए फोन लॉन्च के साथ ही कंपनी ने अपना नाम रिसर्च इन मोशन से बदलकर ब्लैकबेरी भी कर लिया है.
तेज रफ्तार स्मार्टफोन की दुनिया में ब्लैकबेरी ने लंबी छलांग लगाई है. ब्लैकबेरी ने अपने दोनों स्मार्टफोन को अपने लेटेस्ट प्लेटफॉर्म ब्लैकबेरी 10 पर मार्केट में उतारा है.
ब्लैकबेरी के दोनों फोन्स में से जेड 10 फुल टच स्क्रीन मोबाइल फोन है जबकि दूसरे फोन क्यू 10 में टच के साथ क्वर्टी की-बोर्ड भी है. दोनों फोन्स में 1.5 गीगा हर्ट्ज का ड्यूल कोर प्रोसेसर और 2जीबी की रैम भी है.
फोन्स की इन्टर्नल स्टोरेज 16 जीबी की है और ज्यादा मेमोरी के लिए एक्सपैंडेबल मेमोरी कार्ड स्लॉट भी है. ब्लैकबेरी ने दोनों फोन्स में माइक्रो एचडीएमआई पोर्ट भी दिया है और पहले से ज्यादा पॉवरफुल बैट्री भी दी है.
ब्लैकबेरी ने अपने दोनों नए फोन्स को एक इवेंट में न्यूयॉर्क में लांच किया. फिलहाल दोनों फोन्स की कीमत का खुलासा कनाडा में ही किया गया है. ब्लैकबेरी ने कनाडा में अपने फोन की कीमत रखी है करीब 150 डॉलर.
ब्लैकबेरी के दोनों फोन गुरुवार से यूके में भी बिकने शुरू हो जाएंगे. भारत में भी ब्लैकबेरी के नए फोन्स महीने भर के भीतर लॉन्च हो सकते हैं. ब्लैकबेरी का दावा है कि उसने प्लेटफॉर्म ब्लैकबेरी को नए सिरे से डिजाइन करके ही नए फोन्स को बनाया है.