scorecardresearch
 

स्मोकिंग छोड़ने में मदद कर सकता है फेसबुक

फेसबुक की वजह से धूम्रपान को छोड़ने की 2.5 गुना ज्यादा संभावना नजर आई. एक रिसर्च के मुताबिक, युवा वयस्क धूम्रपान छोड़ने के इलाज के लिए साक्ष्य आधारित इलाज जैसे चिकित्सा और काउंसलिंग के सुझाव को कम पसंद करते हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

Advertisement

फेसबुक द्वारा जारी किए गए धूम्रपान छोड़ने के कार्यक्रम का अन्य ऑनलाइन धूम्रपान छोड़ने के कार्यक्रमों की तुलना में अधिक असर देखा गया. फेसबुक की वजह से धूम्रपान को छोड़ने की 2.5 गुना ज्यादा संभावना नजर आई. एक रिसर्च के मुताबिक, युवा वयस्क धूम्रपान छोड़ने के इलाज के लिए साक्ष्य आधारित इलाज जैसे चिकित्सा और काउंसलिंग के सुझाव को कम पसंद करते हैं.

शोधकर्ताओं ने कहा कि इसका इस्तेमाल खास तौर से युवा वयस्कों के बीच अल्पकालिक सकारात्मक व्यवहार परिवर्तन में प्रभावी सहयोग के तौर पर कर सकते हैं. सैन फ्रांसिस्को कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डेनियल रामो ने कहा- "हमने पाया कि हम दुर्लभ आबादी तक पहुंच सकते हैं और उत्कृष्ट काम कर सकते हैं."

खबरें काम कीः फेसबुक में आए तीन नए फीचर

रामो ने कहा, "सोशल मीडिया वातावरण का तंबाकू के इलाज के औजार के तौर पर प्रयोग हो सकता है, यहां तक कि इसे नहीं छोड़ने वालों के लिए भी." इस शोध का प्रकाशन पत्रिका 'एडिक्शन' में किया गया है. इसमें 500 प्रतिभागी शामिल रहे, जिनकी औसत आयु 21 साल रही और इसमें से करीब 87 फीसदी नमूने रोजना धूम्रपान करने वालों के लिए गए.

Advertisement

इस प्रतिभागियों ने 90 दिन के टोबैको स्टेट्स परियोजना कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें उन्हें धूम्रपान छोड़ने की तत्परता के अनुसार फेसबुक समूहों में बांटा गया.

Advertisement
Advertisement