scorecardresearch
 

धूप में खड़ी कार में भी तापमान रहेगा नॉर्मल

जी हां, यह सच है कि भयंकर गर्मी या धूप में चार पहिया गाड़ी खड़ी करने पर गाड़ी के अंदर पैदा होने वाली जबरदस्त गर्मी को दूर भगाया जा सकेगा. इसके लिए एक तकनीक का इजाद किया है मेरठ के एक छात्र ने.

Advertisement
X

जी हां, यह सच है कि भयंकर गर्मी या धूप में चार पहिया गाड़ी खड़ी करने पर गाड़ी के अंदर पैदा होने वाली जबरदस्त गर्मी को दूर भगाया जा सकेगा. इसके लिए एक तकनीक का इजाद किया है मेरठ के एक छात्र ने.

Advertisement

मेरठ के मेधावी छात्र ने ऑटो-कूलिंग सिस्टम की तकनीक खोज निकाली है. इस तकनीक से कड़क धूप में भी गाड़ी के अन्दर के तापमान को नियंत्रित किया जा सकेगा.

मैकेनिकल इंबीटेक छात्र मोहित गांधी ने माइक्रोकंट्रोलर युक्त हाइटेक डिवाइस बनाया है, जो वाहन के भीतर एवं बाहर के बीच तापमान में 15 डिग्री का अंतर आता है.

प्रोजेक्ट की गुणवत्ता को देखते हुए आईआईएम अहमदाबाद में इसे नेशनल अवार्ड मिला है. अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान पत्रिका ने शोध को अपने विशेषांक में प्रकाशित किया है. कई वाहन निर्माता कंपनियों ने तकनीक हासिल करने के लिए छात्र से संपर्क किया है.

दरअसल, धूप में खड़े वाहनों में अंदर का तापमान कई बार 70 डिग्री सेल्सियस पार कर जाता है. इससे निजात पाने की उपलब्ध तकनीक काफी महंगी और अपेक्षाकृत कम सफल साबित हुई है.

Advertisement
Advertisement