scorecardresearch
 

'कोहली के चौकों में...,' भारत-पाक मैच से पहले फैंस ने रीक्रिएट किया 'चक दे इंडिया' सॉन्ग, मिले 16 मिलियन व्यूज

क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन ईद से कम नहीं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं. दोनों टीमें 259 दिन बाद आमने-सामने होंगी. सोशल मीडिया पर मीम्स, प्रीडिक्शंस और सपोर्टिंग पोस्ट्स की बाढ़ आ गई है. इसी बीच एक वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया, जिसने इस मैच के एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है.

Advertisement
X
Ind vs Pak महामुकाबले से पहले वायरल हुआ 'चक दे इंडिया' का नया वर्जन (Photo Credit-@mastaane_)
Ind vs Pak महामुकाबले से पहले वायरल हुआ 'चक दे इंडिया' का नया वर्जन (Photo Credit-@mastaane_)

क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन ईद से कम नहीं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं. दोनों टीमें 259 दिन बाद आमने-सामने होंगी. सोशल मीडिया पर मीम्स, प्रीडिक्शंस और सपोर्टिंग पोस्ट्स की बाढ़ आ गई है. इसी बीच एक वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया, जिसने इस मैच के एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है.

Advertisement

टीम इंडिया के लिए बना नया 'एंथम'

इंस्टाग्राम पर म्यूजिकल ग्रुप Mastaane द्वारा पोस्ट किया गया एक वीडियो क्रिकेट फैंस के बीच वायरल है. वीडियो में कुछ लोग भारतीय टीम के समर्थन में जोशीला गाना गा रहे हैं और इसे चक दे इंडिया के बीट्स पर रीक्रिएट किया गया है.गाने के बोल कुछ ऐसे हैं. रोहित के छक्कों में, कोहली के चौकों में, कुलदीप की गुगली में, अक्षर की फिरकी में...हां, चैंपियन तू बन ले, कप अपने नाम कर ले, चक दे इंडिया!

देखें वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mastaane (@mastaane_)

16 मिलियन व्यूज और फैंस का जबरदस्त रिएक्शन

यह वीडियो 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज पार कर चुका है और क्रिकेट फैंस इसे परफेक्ट प्री-मैच एंथम बता रहे हैं..
एक यूजर ने लिखा कि गूजबंप्स! इस गाने ने मैच का मूड सेट कर दिया. इंडिया, हम तुम्हारे साथ हैं! वहीं दूसरे ने कहा कि चक दे इंडिया वाइब्स वापस आ गईं! लिरिक्स जबरदस्त हैं. वहीं एक पाकिस्तानी फैन ने भी कमेंट करते हुए लिखा कि मैं पाकिस्तान सपोर्टर हूं, लेकिन मानना पड़ेगा कि यह वीडियो कमाल का है! कुछ फैंस ने अपने दोस्तों को टैग कर वॉच पार्टी प्लान करने लगे. एक यूजर ने लिखा कि भाई, ये हमारा प्री-मैच वॉर्म-अप सॉन्ग है. चलो तैयार हो जाओ!

Advertisement

दुबई के मैदान में भारत का कैसा रिकॉर्ड

आपको बता दें कि आज दोपहर 2:30 बजे से मुकाबला शुरू होने वाला है. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. भारत ने इस मैदान पर कुल 7 वनडे खेले हैं, जिनमें से 6 में जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच अफगानिस्तान के खिलाफ ड्रॉ रहा था. अगर पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड देखें तो भारत ने इस मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ दो वनडे खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है.2018 एशिया कप के दौरान भारत ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था, जबकि दूसरे मैच में 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement