पूरी दुनिया ने साल 2023 का स्वागत पूरे जोश और उत्साह के साथ किया है. इस बीच एक न्यू ईयर की थीम वाला ब्रेन टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें खाली ग्लास ढूंढने का टास्क दिया गया है. इसे गौर से देखने पर ही सॉल्व किया जा सकता है. हालांकि बहुत से लोग इसे देखते ही कन्फ्यूज हो रहे हैं. इस तस्वीर में जानवरों को पार्टी करते हुए देखा जा सकता है. इनके हाथों में ग्लास हैं, जो पूरी तरह ड्रिंक से भरे हुए हैं. हालांकि तीन जानवरों ने खाली ग्लास हाथ में पकड़े हुए हैं और यूजर्स का चैलेंज इन खाली ग्लासों को ढूंढना है.
इंस्टाग्राम पर ब्रेन टीजर को शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, "नए साल की बधाई! क्या आप तीन खाली ग्लास ढूंढ सकते हैं?" इस सीक एंड फाइंड तस्वीर को हंगरी के ग्राफिक आर्टिस्ट जर्जली दुदास ने बनाया है. जिन्हें सोशल मीडिया पर डुडोल्फ के नाम से जाना जाता है. इस वायरल न्यू ईयर थीम वाली तस्वीर को यहां देखें-
न्यू ईयर की थीम वाले ब्रेन टीजर को तीन दिन पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. इसे दो हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और लोग इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा है, 'मुझे मिल गए. खूबसूरत तस्वीरों के लिए धन्यवाद. मुझे ये बहुत पसंद हैं, ढूंढने में मजा आता है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'हां, लेकिन पेंगुइन को ढूंढना मुश्किल था. नए साल की बधाई!!!' तीसरे यूजर ने कहा, 'मैंने दो खाली ग्लास तेजी से ढूंढ लिए लेकिन तीसरे वाले में थोड़ा समय लग गया. नए साल की बधाई.'
वहीं एक अन्य यूजर का कहना है, 'मैंने ढूंढ लिया. एक खाली ग्लास पिग के हाथ में है, एक पेंगुइन के हाथ में और एक कोआला के हाथ में. और नए साल की बधाई.' तो क्या आपने भी खाली ग्लास ढूंढ लिए हैं? अगर हां, तो कितनी जल्दी? जो लोग अब भी खाली ग्लास ढूंढ ही रहे हैं, उन्हें ये तस्वीर मदद कर सकती है. तीन खाली ग्लासों को इस तस्वीर में हाईलाइट किया गया है.
इससे पहले सोशल मीडिया पर क्रिसमस की थीम वाला ब्रेन टीजर शेयर किया गया था, जिसने लोगों का खूब ध्यान खींचा था. उसमें लोगों को तीन कैंडी केन ढूंढने को कहा गया था.