scorecardresearch
 

महिला के मना करने के बावजूद एक्टर ने की यौन संबंध बनाने की कोशिश

एक्टर अजीज अंसारी की उम्र 34 साल है, जबकि आरोप लगाने वाली महिला 23 साल की हैं. मुलाकात के बाद दोनों बाहर डिनर पर गए थे. इसके बाद फ्लैट पर आए थे.

Advertisement
X
एक्टर अजीज अंसारी
एक्टर अजीज अंसारी

Advertisement

अमेरिका में एक महिला फोटोग्राफर ने एक्टर अजीज अंसारी डेट के दौरान यौन दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. महिला ने कहा है कि वह एक्टर के घर डेट पर आई थी, लेकिन उन्होंने दबाव बनाकर महिला के साथ सेक्शुअल एक्ट किया.

इस मामले के सामने आने के बाद #METOO कैंपेन को लेकर एक नई बहस शुरू हो गई है. कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि महिला खराब डेट के बारे में प्रेस से बात करके #METOO कैंपेन को भटका रही हैं. हालांकि, दूसरे पक्ष के लोग इसे सही मानते हैं और उनका कहना है कि अब वक्त आ गया है कि हम ऐसे मामलों पर नए सिरे से बात करें.

एक्टर ने कहा- सहमति से हुआ सबकुछ

फोटोग्राफर ने आरोप लगाया है कि एक्टर अजीज अंसारी ने डेट पर बुलाकर यौन संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया. महिला फोटोग्राफर ने कहा है कि वह बोलकर और शारीरिक इशारों से अपनी असहमति जाहिर करती रही, बावजूद इसके एक्टर ने सेक्शुअल एक्ट करने पर मजबूर किया. हालांकि, मीडिया में रिपोर्ट छपने के बाद एक्टर अजीज अंसारी ने आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा था कि जो हुआ सहमति से ही हुआ. लेकिन एक्टर ने यह स्वीकार किया है कि अगले रोज महिला ने मैसेज भेजकर कहा था कि वह बीती रात असहज रही थी.

Advertisement

एक्टर अजीज अंसारी की उम्र 34 साल है, जबकि आरोप लगाने वाली महिला 23 साल की हैं. घटना पिछले साल सितंबर की है. महिला ने कहा है कि मैनटन में स्थित एक्टर के फ्लैट में ये वाकया हुआ. आरोप है कि एक्टर ने महिला पर ओरल सेक्स करने पर मजबूर किया. आरोप लगाने वाली महिला ने खुद की पहचान जाहिर नहीं की है. लेकिन घटना के बारे में एक महिला वेबसाइट को विस्तार से बताया है.

उम्र बढ़ने के बाद यौन संबंध से होता है फायदा: स्टडी

हालांकि, आरोप लगाने वाली महिला ने इसे आपराधिक मामला नहीं बनाया है. मुलाकात के बाद दोनों बाहर डिनर पर गए थे. इसके बाद फ्लैट पर आए थे. महिला ने कहा है कि उन्होंने कई बार खुलकर ये कहा कि वह सहज और तैयार नहीं है. बावजूद इसके एक्टर वह सब कुछ करने की कोशिश करता रहा. आरोप लगाने वाली महिला ने घटना की रात को जिंदगी की सबसे खराब रात बताया है. अजीज अंसारी मास्टर ऑफ नन नाम के शो से चर्चा में आए थे. वे भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं.

Advertisement
Advertisement