scorecardresearch
 

'ये तो शक्तिमान है...', पैदा होते ही नवजात बच्चे ने किया ऐसा कारनामा, VIDEO VIRAL

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक नवजात बच्चा कुछ ऐसा करता दिख रहा है जिसकी उम्मीद भी नहीं की जा सकती. वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए.

Advertisement
X
फोटो- सोशल मीडिया
फोटो- सोशल मीडिया

आम तौर पर जब बच्चे जन्म लेते हैं तो वह कांप रहे होते हैं और रो रहे होते हैं. नई दुनिया और वातावरण में उनके शरीर को एडजस्ट करने में समय लगता है. लेकिन कई बार नवजात बच्चे कुछ ऐसा कर जाते हैं कि जो यकीन से परे होता है. हाल में ऐसे ही एक बच्चे का जन्म हुआ. पैदा होते ही बच्चे ने जो किया उसका वीडियो वायरल हो गया.

Advertisement

दोनों हाथों से पकड़ ली ट्रे

दरअसल, इस वीडियो में दिख रहा है कि बच्चा तुरंत ही पैदा हुआ है और अभी उसके शरीर की सफाई तक नहीं हुई है. उसे नर्स ने एक बड़ी ट्रे के ऊपर हवा में पांव उल्टा पकड़ा हुआ है. हैरानी तब होती है जब वह जैसे ही बच्चे को थोड़ा नीचे करती है वह दोनों हाथों से ट्रे को पकड़ लेता है और उसे उठा लेता है.

'मैडम ये तो शक्तिमान है...'

नवजात बच्चे को इस तरह देखना अपने आप ने अचंभे की बात है. वीडियो में कई नर्स दिखाई पड़ती है. उनमें से एक कहती दिखती है- मैडम ये तो शक्तिमान है. कोई कहता है वीडियो बनाओ तो नर्स कहती है- बना ली.

'भाई ये तो बाहुबली है'

Advertisement

वीडियो सामने आते ही इसके 3 लाख व्यूज मिल चुके हैं और लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा- भाई ये तो बाहुबली है. एक ने कहा कि नवजात बच्चे को इस तरह से ट्रीट करना बिल्कुल गलत है और आपको इसका वीडियो नहीं बनाना चाहिए.

बता दें कि कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें 3 दिन की बच्ची रेंगकर चलने की कोशिश कर रही थी और अस्पताल में उसके माता पिता हैरान थे.

  
 

Advertisement
Advertisement