scorecardresearch
 

हनीमून मनाने गए कपल के साथ धोखा! होटल पहुंचते ही रोने लगी पत्नी

50 साल की महिला और उनके 60 वर्षीय पति हनीमून के लिए विदेश गए. यहां उन्होंने एक लग्जरी होटल बुक किया. होटल की ओर से बताया गया कि इसके आसपास हरे-भरे जंगल हैं और खिड़की खोलते ही शानदार प्राकृतिक नजारा दिखाई पड़ता है. लेकिन जब कपल यहां पहुंचे तो उन्हें झटका लगा.

Advertisement
X
खुद कपल ने सुनाई आपबीती (सांकेतिक फोटो- गेटी)
खुद कपल ने सुनाई आपबीती (सांकेतिक फोटो- गेटी)

एक कपल हनीमून मनाने विदेश गया लेकिन वहां उनके साथ ऐसी घटना घट गई कि उनका दिल टूट गया. हकीकत जानने के बाद पत्नी रोने लगी. उसने कहा कि होटल वालों ने उनसे झूठ बोला. जो सोचकर वो यहां आए थे, वह चीज वहां थी ही नहीं. खुद कपल ने अपनी कहानी बयां की है. 

Advertisement

दरअसल, ब्रिटेन की रहने वाली 50 साल की एलेज फिंच और उनके 60 वर्षीय पति कॉलिन फिंच हनीमून के लिए तुर्की गए थे. यहां उन्होंने एक लग्जरी होटल बुक किया था. होटल की ओर से बताया गया कि इसके आसपास हरे-भरे जंगल हैं और खिड़की खोलते ही शानदार प्राकृतिक नजारा दिखाई पड़ता है. 

लेकिन यहां पहुंचने के बाद कपल को ऐसा कुछ भी नहीं मिला. उन्होंने दावा किया कि होटल के आसपास ऐसा कुछ भी नहीं था जैसा उन्हें बताया गया था. एलेज कहती हैं- जैसे ही मैंने कमरे की खिड़की खोली मुझे सामने हरियाली की जगह जला हुआ वीरान जंगल दिखाई दिया. इसे देखते ही मैं फूट-फूट कर रो पड़ी. 

हनीमून बर्बाद कर दिया

एलेज का कहना है कि इस जंगल में साल भर पहले आग लग गई थी तब से ही यह ऐसे बंजर पड़ा हुआ है. होटल के कर्मचारियों ने उन्हें इसके बारे में कुछ भी नहीं बताया था. उन्होंने हमारा हनीमून बर्बाद कर दिया. हमारी सारी योजनाएं धरी रह गईं. 

Advertisement

एलेज फिंच ने कैनेडी न्यूज को बताया कि कमरे की खिड़की खोलने पर जो दृश्य देखा उस पर मुझे विश्वास नहीं हो रहा था. ऐसा लगता था कि सबकुछ तबाह हो गया है. पक्षी, पेड़, फूल कुछ भी नहीं था. सिर्फ बंजर था. 

एलेज ने आगे कहा- हमने 13 सितंबर के लिए TUI Travel कंपनी के माध्यम से Julian Forest Suites में अपने सपनों का हनीमून बुक किया था. शिकायत पर एक कर्मचारी ने बताया कि पिछले साल भयानक जंगल की आग ने इस क्षेत्र को तबाह कर दिया था और भूमि को पूरी तरह से नष्ट कर दिया था. उसने मुआवजा देने से भी मना कर दिया. 

इतने नींबुओं का क्या कर रहे चाइना वाले?

Advertisement
Advertisement