scorecardresearch
 

शादी के बाद कपल को सरकार देगी कंडोम और गर्भनिरोधक गोली

राजस्थान के 14 जिलों में शादी करने वाले कपल को जल्द ही सरकार की ओर से कंडोम, कंट्रासेप्टिव पिल्स और वैनिटी किट गिफ्ट में दिए जाएंगे. सरकार टोटल फर्टिलिटी रेट को घटाने के लिए ऐसा करने जा रही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

Advertisement

राजस्थान के 14 जिलों में शादी करने वाले कपल को जल्द ही सरकार की ओर से कंडोम, कंट्रासेप्टिव पिल्स और वैनिटी किट गिफ्ट में दिए जाएंगे. सरकार टोटल फर्टिलिटी रेट को घटाने के लिए ऐसा करने जा रही है.

किसी महिला के टोटल रिप्रोडक्टिव पीरियड में बच्चे को जन्म देने की अनुमानित औसत संख्या को टोटल फर्टिलिटी रेट कहते हैं. इन 14 जिलों में टोटल फर्टिलिटी रेट 3 या अधिक है, सरकार इसे 2.1 करना चाहती है. इनमें बारमेर, धोलपुर, बंसवारा, करौली, सवाई माधोपुर, उदयपुर, जालौर, दुंगरपुर, राजसमंद, जैसलमेर, पाली, सिरोही और भरतपुर शामिल है.

राजस्थान सरकार के रिप्रोडक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ डायरेक्टर डॉ. वीके माथुर ने कहा है कि मिशन परिवार विकास के तहत परिवारों को फैमिली प्लानिंग किट दिए जाएंगे.

किट में तीन कंडोम वाले दो पैकेट, 28 ओरल कंट्रासेप्टिव पिल्स के दो स्ट्रिप, तीन इमरजेंसी कंट्रासेप्टिव पिल्स और 2 प्रेग्नेंसी टेस्टिंग किट्स मिलेंगे. इसके साथ-साथ टॉवेल सेट, कंघी, नेल कटर और एजुकेशन मैटेरियल वगैरह भी दिए जाएंगे. ये किट आशा वर्कर के जरिए कपल को मिलेंगे. केंद्र सरकार ने इससे पहले यूपी, बिहार, राजस्थान, एमपी सहित तीन और राज्यों के 145 जिलों को इस प्रोग्राम के लिए चुना था.

Advertisement
Advertisement