माना जाता है कि एंकर बड़े धीर-गंभीर होते हैं. जैसा कि टीवी स्क्रीन पर दिखते भी हैं, लेकिन यह सच नहीं है. एंकरों के चेहरे से गंभीरता का मेकअप उतारने वाला एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से शेयर किया जा रहा है.
आम इंसानों की तरह ऑफ द कैमरा ज्यादातर एंकर भी हंसी मजाक का पूरा लुत्फ लेते हैं. पश्चिमी वर्जिनिया के '59 न्यूज' चैनल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एंकर डैन थोर्न टेलर स्विफ्ट के गाने 'शेक इट ऑफ..' पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ में उनकी महिला सहकर्मी भी बैठी हुई हैं, लेकिन उनके हाव भाव को देखने से लगता है कि डैन का डांस उन्हें पसंद नहीं आया.
डैन थोर्न अपनी कुर्सी पर बैठे हुए महिला सहकर्मी को बीच-बीच में अपने हाव भाव से छेड़ते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को एंकर के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. वीडियो को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है, साथ ही कुछ लोग उनकी साथी सहकर्मी की आलोचना भी कर रहे हैं. हालांकि वीडियो चैनल की व्यूअरशिप बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा दिख रहा है.
बहरहाल, आप भी देखिए इस वीडियो को और बताइए कि कैसा लगा एंकर का 'शेक इट ऑफ..' एक्ट.