हैदराबाद के एक सरकारी स्कूल में नौवीं क्लास में पढ़ने वाली एक लड़की को शनिवार को पेट में दर्द हुआ. वह अपने साथ पढ़ने वाली एक लड़की के साथ बाथरूम गई
और वहां से लौटी तो पता चला कि उसने बाथरूम में बच्चे को जन्म दिया है.
मेरठ में मर्द ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म
मामला हैदराबाद के मधापुरा का है. हैरानी की बात है कि स्कूल में 20 में से 13 महिला टीचर्स हैं, फिर भी किसी को पता नहीं चली कि यह लड़की प्रेग्नेंट थी. बताया जा रहा है कि यह आदिवासी लड़की अपना पेट ढककर रखती थी और इसी वजह से स्कूल के शिक्षकों को उसके प्रेग्नेंट होने की भनक नहीं लगी.
शक की सुई लड़की के एक पड़ोसी है, जो अक्सर उसे छोड़ने स्कूल आया करता था. सोमवार को यह घटना सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के दस शिक्षकों को नोटिस जारी किया है. पुलिस आरोपी की पहचान कर चुकी है. लापता आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.
बताया जा रहा है कि आरोपी लड़की को प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था. पुलिस का दावा है कि जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.