अकसर अपनी बोल्ड अदाओं की वजह से सुर्खियों में रहने वाली निशा यादव ने अब कुछ नया कारनामा करने का मन बनाया है. वे डीजे फ्रैंक फ्रेंकलिन के एक म्यूजिक वीडियो में टॉपलेस भी नजर आएंगी. इस बात की पुष्टि डीजे फ्रैंक ने अपने फेसबुक पेज पर की है.
फ्रैंक ने लिखा है, 'मैं विवादों की मलिका निशा यादव के साथ काम करने को लेकर बेताब हूं. यह इंटरनेशनल डांस म्यूजिक का वीडियो होगा. शूटिंग जुलाई के मध्य में गोवा में होगी. इस वीडियो का टाइटल है व्हाट्स अप.'
वैसे भी कुछ दिन से खबर चल रही है कि निशा यादव बिग बॉस-8 में नजर आ सकती हैं. क्या वे भी सनी लियोन जैसी सफलता भुनाने की जुगत में हैं.