आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने गुरुवार को कहा कि श्रीलंकाई खिलाड़ियों के मामले में बीसीसीआई जो भी फैसला लेगी उनकी टीम को मंजूर होगा. नीता अंबानी के मुताबिक बीसीसीआई की ओर से अभी तक श्रीलंकाई खिलाड़ियों को लेकर कोई लिखित फैसला नहीं आया है.
आईपीएल के छठे संस्करण में श्रीलंका के खिलाड़ियों के चेन्नई में होने वाले मैचों में खेलने को लेकर विवाद चल रहा है. बीसीसीआई ने हालांकि कहा है कि श्रीलंकाई क्रिकेटर चेन्नई में होने वाले मैचों में नहीं खेलेंगे.
नीता अंबानी ने कहा, 'हमें विश्वास है कि इस पर आखिरी फैसला बीसीसीआई लेगा. और फैसला लेते समय बीसीसीआई सभी फ्रेंचाइजी के हितों का भी खयाल रखेगा.'
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने कहा, 'आईपीएल के पिछले संस्करणों में हम टॉप टीमों में शुमार रहे हैं लेकिन एक भी खिताब नहीं जीत सके. नए कप्तान रिकी पोंटिंग की अगुवाई में हम पूरी कोशिश करेंगे कि इस बार खिताब जीत सकें. पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप भी जीत चुका है.'
2008 सिडनी टेस्ट में हुए 'मंकीगेट' के समय अनिल कुंबले टीम इंडिया के कप्तान थे जबकि पोंटिंग ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाल रहे थे. उस दौरान दोनों टीमों के बीच विवाद के बाद खिलाड़ियों के आपसी रिश्ते भी बिगड़ गए थे.
सचिन तेंदुलकर ने 'मंकीगेट' विवाद में हरभजन सिंह की एंड्रयू साइमंड्स के खिलाफ तरफदारी की थी. फिलहाल अनिल कुंबले मुंबई इंडियंस के टीम मेंटर हैं और सचिन टीम के खिलाड़ी. ऐसे में पोंटिंग को नीलामी में खरीदने के मुंबई इंडियंस के फैसले ने सबको चौंका दिया था.
हालांकि नीता अंबानी की माने तो पोंटिंग को टीम की कमान सौंपने के फैसले पर सचिन और कुंबले दोनों एकमत थे. नीता अंबानी ने कहा, 'सच कहूं तो अनिल कुंबले ने ये सलाह दी थी कि रिकी पोंटिंग को टीम की कमान सौंप दी जानी चाहिए. सचिन और मैं दोनों इस फैसले से सहमत थे.'
मुंबई इंडियंस के कोच जॉन राइट और मेंटर कुंबले के बारे में नीता अंबानी ने कहा, 'जॉन राइट और कुंबले का टीम से जुड़ना शानदार है. मुझे पूरा भरोसा है कि इन दोनों मार्गदर्शन में टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी.'
सचिन के वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बारे में नीता अंबानी ने कहा, 'हम सचिन को एक बार फिर नीली जर्सी में देखेंगे. हालांकि वो मुंबई इंडियंस की नीली जर्सी में नजर आएंगे. जबसे मैं टीम के साथ हूं मुझे सचिन का खेल करीब से देखने का मौका मिला है. और एक बार फिर सचिन का टीम में होना युवा खिलाड़ियों के लिए शानदार मार्गदर्शन होगा.'