scorecardresearch
 

मेरी टीम में कोई फूट नहीं: अन्ना हजारे

अन्ना हजारे अपनी टीम के बचाव में उतर आए हैं. दिल्ली से अपने गांव रालेगण सिद्धि रवाना होने से पहले अन्ना ने कहा कि उनकी टीम में कोई फूट नहीं है. आपको बता दें कि रविवार को टीम अन्ना का बड़ा विवाद सामने आया था.

Advertisement
X
अन्ना हजारे
अन्ना हजारे

अन्ना हजारे अपनी टीम के बचाव में उतर आए हैं. दिल्ली से अपने गांव रालेगण सिद्धि रवाना होने से पहले अन्ना ने कहा कि उनकी टीम में कोई फूट नहीं है. गौरतलब है कि रविवार को टीम अन्ना का बड़ा विवाद सामने आया था.

Advertisement

टीम अन्ना के एक अहम सदस्य मुफ्ती शमीम कासमी को बैठक की जानकारी लीक करने के इल्जाम में टीम से निकाल दिया गया.

इस मसले पर रविवार को तो अन्ना चुप रहे लेकिन सोमवार को रालेगण रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि जो हुआ उससे वो बहुत आहत हैं.

अन्ना ने कहा कि बस टीम का एक सदस्य साथ नहीं है, बाकी सब जुट हैं.

Advertisement
Advertisement