scorecardresearch
 

केजरीवाल का केंद्र पर निशाना- 4 छात्र नहीं पकड़ पाए, आतंकी कैसे पकड़ेंगे?

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'देश के विरोधियों को कोई बर्दाश्त नहीं करेगा. सभी चाहते हैं देश के खिलाफ नारेबाजी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.'

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी नेताओं के साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करके केंद्र सरकार की शिकायत की है. उन्होंने कहा कि जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाए गए हैं लेकिन केंद्र सरकार आरोपियों को पकड़ने में नाकाम है.

केजरीवाल ने कहा, 'देश के विरोधियों को कोई बर्दाश्त नहीं करेगा. सभी चाहते हैं देश के खिलाफ नारेबाजी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.'

दिल्ली पुलिस पर भी उठाए सवाल
दिल्ली के सीएम ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा, 'उनके पास पूरी फौज है. अगर वे देश के खिलाफ नारे लगाने वाले चार छात्रों को नहीं पकड़ सकते तो पठानकोट हमलों के गुनहगारों पर कैसे शिकंजा कसेंगे. सुप्रीम कोर्ट के कहने के बाद भी दिल्ली पुलिस पटियाला हाउस में हालात काबू में नहीं कर पाई.'

Advertisement
Advertisement