दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल हैंडसेट कंपनी नोकिया ने आज अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की योजना के तहत तीन नए स्मार्टफोन पेश किए. नोकिया को हाईएंड मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनियों से कड़ी चुनौती मिल रही है.
अपने सालाना ‘नोकिया वर्ल्ड इवेंट’ के दौरान कंपनी ने तीन नए स्मार्टफोन..ई 7, सी 7 और सी 6 पेश किया हैं. इन सभी में नए सिम्बियन साफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है. इन तीन हैंडसेटों के साथ नोकिया का बहुप्रतीक्षित एन 8 ऐसा पोर्टफोलिया तैयार करेगा, जो नोकिया की उन्नत आपरेटिंग प्रणाली पर काम करेंगे.
नोकिया के उपाध्यक्ष (बाजार) निकलस सावेंडर ने दावा किया कि हम अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में ज्यादा फोन बेच रहे हैं. ‘नोकिया हर रोज 2,60,000 स्मार्टफोन बेच रही है..हमारा इनकी पेशकश के बाद पांच करोड़ स्मार्टफोन बेचने का लक्ष्य है.’
विश्लेषकों का मानना है कि स्मार्टफोन वर्ग में नोकिया को एपल और रिसर्च इन मोशन (रिम) से कड़ी चुनौती मिल रही है. हालांकि नोकिया का दावा है कि वह बाजार में नंबर वन है, लेकिन स्मार्टफोन वर्ग में उसे कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. इसका अंदाजा सावेंडर के भाषण से ही मिलता है. अपना भाषण उन्होंने ‘नोकिया आ गई है’ के साथ की.
कंपनी के ये नए हैंडसेट इस साल चौथी तिमाही से बाजार में पेश कर दिए जाएंगे, पर यह साफ नहीं है कि भारतीय ग्राहकों को ये उपकरण कब तक उपलब्ध होंगे.