नोकिया इंडिया ने बहु-प्रतीक्षित टू एन वन दोहरे सिम वाला फोन सी-1 और सी-2 पेश किया. सी-सीरीज के अंतर्गत पेश किये गये फोन को किफायती कीमत पर पेश किया गया है, जो बाजार में ग्राहकों की दोहरे सिम वाले फोन की आवश्यकताओं को पूरा करेंगे.
नये हैंडसेट को जारी करते हुए नोकिया कारपोरेशन की कार्यकारी उपाध्यक्ष मेरी मैक्डोवेल ने कहा, ‘ग्राहकों की आवश्यकता जानने के बाद कंपनी ने सी-1 और सी-2 फोन बाजार में पेश किये हैं, यह कई खूबियों के साथ बेहद किफायती कीमत में उपलब्ध होंगे.’
नोकिया सी-1 की कीमत 1999 रुपये है और यह नोकिया का पहला मोबाइल फोन है, जिसमें टू इन वन सिम सोल्युशंस उपलब्ध है. नोकिया सी-1 फोनधारकों को इस फोन पर कॉल डाइवर्ट सुविधा भी मिलेगी. यूजर आसानी से दोनों सिम के बीच स्विच कर सकते हैं.
नोकिया का दावा है कि उसके सी-1 सेट की बैटरी एक बार पूरी तरह चार्ज हो जाने पर छह हफ्ते चल सकती है. कंपनी का कहना है कि यह अब तक किसी अन्य नोकिया फोन की तुलना में सर्वाधिक समय तक चलने वाली बैटरी है और बिजली की कमी वाले ग्रामीण क्षेत्रों में भी इससे दिक्कत नहीं होगी.
नोकिया सी-2 फोन में ओवी लाइफ टूल्स और ओवी मेल जैसी सेवाओं को उपलब्ध कराया गया है. नोकिया के ओवी लाइफ टूल्स की मदद से स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा और मनोरंजन जैसी सूचनाओं को प्राप्त कर सकेंगे. इसमें 32 जीबी तक माइक्रो-एसडी कार्ड सुविधा है, जिससे काफी अधिक मात्रा में संगत आदि स्टोर किया जा सकता है.