scorecardresearch
 

लड़कियां नहीं, लड़के हैं बेहतर बचतकर्ता

आम धारणा के विपरीत एक अध्ययन से पता चला है कि लड़कियों की अपेक्षा लड़के बेहतर बचतकर्ता होते हैं. हलिफक्स बैंक के शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में पाया कि ब्रिटेन में 16 साल से कम उम्र के लड़के अपने खाते में औसतन 1,089 पाउंड की बचत करते हैं जबकि लड़कियां 1,037 पाउंड की ही बचत कर पाती हैं.

Advertisement
X

आम धारणा के विपरीत एक अध्ययन से पता चला है कि लड़कियों की अपेक्षा लड़के बेहतर बचतकर्ता होते हैं. हलिफक्स बैंक के शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में पाया कि ब्रिटेन में 16 साल से कम उम्र के लड़के अपने खाते में औसतन 1,089 पाउंड की बचत करते हैं जबकि लड़कियां 1,037 पाउंड की ही बचत कर पाती हैं.

उनके मुताबिक ब्रिटेन के अधिकतर जिलों में बचत के मामले में लड़कियों की अपेक्षा लड़के अधिक संतुलित हैं. शोधकर्ताओं के अनुसार बचत के मामले में सबसे बड़ा अंतर वेस्टमिनिस्टर में है, जहां लड़के 2,027 पाउंड जबकि लड़कियां 1,661 पाउंड बचा पाती हैं.

बचत के मामले में लंदन के बच्चे शीर्ष पर हैं जो औसतन 1,380 पाउंड की बचत करते हैं. इसके बाद उत्तरी आयरलैंड के बच्चे 1,182 पाउंड जबकि दक्षिण पूर्व के बच्चे 1162 पाउंड की बचत करते हैं.

Advertisement
Advertisement