scorecardresearch
 

'City of joy' के नाम से मशहूर कोलकाता में दिखेंगे चाय के बागान

'सिटी ऑफ ज्वाय' के नाम से मशहूर कोलकाता में रहने वालों के लिए खुशखबरी! अब उन्हें चाय के सुंदर बगीचों को देखने के लिए दार्जिलिंग या पश्चिमी घाटों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.

Advertisement
X
चाय के बागान
चाय के बागान

'सिटी ऑफ ज्वाय' के नाम से मशहूर कोलकाता में रहने वालों के लिए खुशखबरी! अब उन्हें चाय के सुंदर बगीचों को देखने के लिए दार्जिलिंग या पश्चिमी घाटों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.

Advertisement

कोलकाता-वासियों को जल्द ही अपने शहर में चाय का एक सुंदर बागान देखने को मिलेगा. पश्चिम बंगाल हाउसिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवेलपमेंट कॉरपोरेशन (डब्ल्यूबीएचआईडीसीओ) ने तीन एकड़ रकबे में चाय बागान के विकास के लिए एक परियोजना शुरू की है.

इस बागान का मकसद लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता पैदा करना है. इसे कोलकाता के पूर्वी किनारे पर राजरहाट न्यू टाउन में लगाया जाएगा.

डब्ल्यूबीएचआईडीसीओ के चेयरमैन सह-प्रबंध निदेशक देबाशीस सेन ने बताया, 'इस बागान में चाय की पैदावार नहीं होगी. यह केवल प्रदर्शन के लिए लगाया जा रहा है.' उन्होंने कहा कि बागान के लिए मिट्टी तैयार करने की प्रकिया जल्द ही शुरू की जाएगी.

डब्ल्यूबीएचआईडीसीओ कृषि वैज्ञानिकों के सहयोग से अनुकूल पर्यावरण बनाने के लिए चाय बागान का विकास करेगा. इतना ही नहीं, यहां पहुंचने वाले चाय के कद्रदानों का 'चाय बार' में गरमागरम चाय की प्याली से स्वागत भी किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement