scorecardresearch
 

नींद नहीं आने की बीमारी से बचाएगा चश्मा

अनुसंधानकर्ताओं ने लगातार विमान से यात्रा करने वालों के लिए ‘समय नियंत्रित’ करने वाला चश्मा बनाया है जो जेटलैग और अनिद्रा की बीमारी से निपटने के लिए आपके शरीर की जैविक घड़ी को रीसेट करता रहेगा.

Advertisement
X

Advertisement

अनुसंधानकर्ताओं ने लगातार विमान से यात्रा करने वालों के लिए ‘समय नियंत्रित’ करने वाला चश्मा बनाया है जो जेटलैग और अनिद्रा की बीमारी से निपटने के लिए आपके शरीर की जैविक घड़ी को रीसेट करता रहेगा.

उच्च-प्रौद्योगिकी की मदद से निर्मित यह चश्मा हल्के हरे रंग की रोशनी का उत्सर्जन करता है जो मानव की जैविक घड़ी को प्रभावित कर हमारे सोने के पैटर्न को बदलता है.

इस बनाने वाले अनुसंधानकर्ता का कहना है कि ‘री-टाइमर’ नामक इस उपकरण का उपयोग करके लंबी दूरी तक यात्रा करने वाले यात्री भी विमान से बिल्कुल तरोताजा महसूस करते हुए उतरेंगे.

खबर के अनुसार, चश्मे का विकास करने वाले प्रोफेसर लिओन लैक का कहना है कि यह चश्मे अनिद्रा की बीमारी से ग्रस्त लोगों की भी मदद कर सकते हैं. यह शिफ्ट में काम करने वाले कर्मचारियों को ज्यादा सजग रखेगा और किशोरों को सुबह वक्त पर उठने में भी मदद करेगा.

Advertisement

उनके अनुसार, ‘री-टाइमर से निकलने वाली रोशनी हमारे शरीर की 24 घंटे वाली जैविक घड़ी को नियंत्रित करने वाले मस्तिष्क के हिस्से को प्रभावित करती है.’

Advertisement
Advertisement