अपने यूजर आधार को मजबूत बनाए रखने के लिए फेसबुक ने एक नई सुविधा प्रदान की है. वह एक नया ऐप पेश कर रहा है जिसके जरिये मोबाइल फोन पर पत्र-पत्रिकाएं पढ़ना आसान हो जाएगा. फेसबुक ने इस ऐप का नाम रखा है पेपर और यह ऑनलाइन समाचार पत्र तथा पत्रिकाएं पढ़ना आसान कर देगा.
इस ऐप के जरिये किसी भी स्मार्टफोन में आर्टिकल तथा अन्य कंटेंट देखना और उन्हें शेयर करना बेहद आसान हो जाएगा. फेसबुक का दावा है कि पेपर खबरों को सरस तरीके से पेश करेगा. वह उन्हें नए डिजाइन और त्रुटिहीन ले आउट में प्रस्तुत करेगा. इसके अलावा यह ऐप पठनीय सामग्री को बेहतर ढंग से पेश करेगा ताकि उन्हें आसानी से शेयर भी किया जा सके. वह आपकी अपनी स्टोरी भी बेहतर ढंग से पेश करेगा.
पेपर सभी तरह के टॉपिक की सामग्री देगा. पाठक को न्यूज हेडलाइन्स से खेल तक के सभी लेख-समाचार आसानी से उपलब्ध होंगे. कंपनी का दावा है कि हर सेक्शन में विविधता होगी. यह एक टाइल जैसे डिजाइन में होगा जो फेसबुक के पर्सनल फीड के साथ दिखेगा.
हालांकि फेसबुक ने यह नहीं बताया है कि कौन से पत्र या पत्रिकाएं उसमें साझीदार बनेंगे लेकिन उसके द्वारा जारी एक वीडियो के मुताबिक द न्यूयॉर्क टाइम्स, टाइम पत्रिका, यूएस टुडे, द हफिगटन पोस्ट वगैरह उपलब्ध होंगे.
इस ऐप की खासियत यह है कि वह अखबार के ले आउट की बजाय यूजर की सुविधा के अनुसार खबरों को पेश करता है. यह ऐप फेसबुक के क्रिएटिव लैब्स का पहला उत्पाद है और यह 3 फरवरी से आईफोन पर उपलब्ध होगा.