scorecardresearch
 

फेसबुक के जरिये अपने मोबाइल पर पढ़िए अखबार और पत्रिकाएं

अपने यूजर आधार को मजबूत बनाए रखने के लिए फेसबुक ने एक नई सुविधा प्रदान की है. वह एक नया ऐप पेश कर रहा है जिसके जरिये मोबाइल फोन पर पत्र-पत्रिकाएं पढ़ना आसान हो जाएगा. फेसबुक ने इस ऐप का नाम रखा है पेपर और यह ऑनलाइन समाचार पत्र तथा पत्रिकाएं पढ़ना आसान कर देगा.

Advertisement
X

अपने यूजर आधार को मजबूत बनाए रखने के लिए फेसबुक ने एक नई सुविधा प्रदान की है. वह एक नया ऐप पेश कर रहा है जिसके जरिये मोबाइल फोन पर पत्र-पत्रिकाएं पढ़ना आसान हो जाएगा. फेसबुक ने इस ऐप का नाम रखा है पेपर और यह ऑनलाइन समाचार पत्र तथा पत्रिकाएं पढ़ना आसान कर देगा.

Advertisement

इस ऐप के जरिये किसी भी स्मार्टफोन में आर्टिकल तथा अन्य कंटेंट देखना और उन्हें शेयर करना बेहद आसान हो जाएगा. फेसबुक का दावा है कि पेपर खबरों को सरस तरीके से पेश करेगा. वह उन्हें नए डिजाइन और त्रुटिहीन ले आउट में प्रस्तुत करेगा. इसके अलावा यह ऐप पठनीय सामग्री को बेहतर ढंग से पेश करेगा ताकि उन्हें आसानी से शेयर भी किया जा सके. वह आपकी अपनी स्टोरी भी बेहतर ढंग से पेश करेगा.

पेपर सभी तरह के टॉपिक की सामग्री देगा. पाठक को न्यूज हेडलाइन्स से खेल तक के सभी लेख-समाचार आसानी से उपलब्ध होंगे. कंपनी का दावा है कि हर सेक्शन में विविधता होगी. यह एक टाइल जैसे डिजाइन में होगा जो फेसबुक के पर्सनल फीड के साथ दिखेगा.

हालांकि फेसबुक ने यह नहीं बताया है कि कौन से पत्र या पत्रिकाएं उसमें साझीदार बनेंगे लेकिन उसके द्वारा जारी एक वीडियो के मुताबिक द न्यूयॉर्क टाइम्स, टाइम पत्रिका, यूएस टुडे, द हफिगटन पोस्ट वगैरह उपलब्ध होंगे.

Advertisement

इस ऐप की खासियत यह है कि वह अखबार के ले आउट की बजाय यूजर की सुविधा के अनुसार खबरों को पेश करता है. यह ऐप फेसबुक के क्रिएटिव लैब्स का पहला उत्पाद है और यह 3 फरवरी से आईफोन पर उपलब्ध होगा.

Advertisement
Advertisement