scorecardresearch
 

सावधान! एंग्री बर्ड और गूगल मैप के जरिए एनएसए और जीसीएचक्‍यू कर रहे आपकी जासूसी

अमेरिका की नेशनल सिक्‍योरिटी एजेंसी (एनएसए) और ब्रिटेन की गवर्नमेंट कम्‍यूनिकेशन हेडक्‍वार्टर (जीसीएचक्‍यू) गूगल मैप और एंग्री बर्ड्स के जरिए लोगों की जासूसी कर रही है. अमेरिकी खुफिया प्रोग्राम का खुलासा करने वाले एडवर्ड स्‍नोडेन की ओर से ऐसा दावा किया गया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अमेरिका की नेशनल सिक्‍योरिटी एजेंसी (एनएसए) और ब्रिटेन की गवर्नमेंट कम्‍यूनिकेशन हेडक्‍वार्टर (जीसीएचक्‍यू) गूगल मैप और एंग्री बर्ड्स के जरिए लोगों की जासूसी कर रही है. अमेरिकी खुफिया प्रोग्राम का खुलासा करने वाले एडवर्ड स्‍नोडेन की ओर से ऐसा दावा किया गया है.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार 'द गार्डियन' में छपी रिपोर्ट के मुताबिक स्‍मार्टफोन के ऐप के जरिए लोगों की जासूसी की जा रही है. बताया जाता है कि जैसे ही स्‍मार्टफोन यूज करने वाले गूगल मैप या फिर एंग्री बर्ड्स का इस्‍तेमाल शुरू करते हैं वैसे ही वो अमेरिकी और ब्रिटिश खुफिया एजेंसी की नजर में आ जाते हैं और वो आपकी कुछ निजी जानकारी (लोकेशन, सेक्‍स, आप सिंगल हैं या मैरीड आदि) हासिल कर लेते हैं.

बहरहाल एंग्री बनाने वाली कंपनी रोवियो ने जासूसी की ऐसी खबरों को पूरी तरह से निराधार बताया है. उसका कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है और हम इसके हिस्‍से नहीं हैं. एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए कंपनी ने कहा कि हम किसी भी खुफिया एजेंसी को जानकारी शेयर नहीं कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement