scorecardresearch
 

मोबाइल फोन पर कारोबार अक्तूबर से शुरू करेगा एनएसई

नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) की अगले माह से व्यापक स्तर पर मोबाइल से कारोबार करने की सुविधा के विस्तार की योजना है. इससे मोबाइल फोन के माध्यम से शेयरों की खरीद फरोख्त की जा सकेगी.

Advertisement
X

Advertisement

नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) की अगले माह से व्यापक स्तर पर मोबाइल से कारोबार करने की सुविधा के विस्तार की योजना है. इससे मोबाइल फोन के माध्यम से शेयरों की खरीद फरोख्त की जा सकेगी.

अभी यह सुविधा 10-15 बड़े ब्रोकरों तक ही सीमित है क्यों कि इसकी लागत ऊंची है. एनएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी और बताया कि अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंच के लिए यह कदम उठाया जा रहा है और अक्तूबर की शुरुआत में लगभग 800 पंजीबद्ध ब्रोकरों और उनके ग्राहकों को यह सुविधा देने की योजना है. यह कारोबार एनएसई की मोबाइल फोन पर कारोबार की सुविधा के जरिए किया जा सकेगा.

उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर 1.2 करोड़ निवेशक मोबाइल से कारोबार की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. इस सुविधा के तहत उसके पंजीबद्ध ब्रोकर या ग्राहक देश में कहीं भी होने पर मोबाइल के माध्यम से कारोबार कर सकेंगे.

Advertisement

उन्होंने बताया कि एनएसई शुरू में अंदाजे से चुने गए 50 ब्रोकर को छह सितंबर उनके मोबाइल फोन पर एनएसई के डाटा मिलने शुरू हो जाएंगे.

Advertisement
Advertisement