scorecardresearch
 

घर के अंदर बनाया 'एंटी न्‍यूक्लियर बंकर', 25 साल तक खाने के लिए जमा किया राशन!

एक महिला ने 13 लाख रुपए से ज्‍यादा खर्चकर न्‍यूक्लियर हमले से बचाव के लिए बंकर बनाया है. बंकर में हथियार भी जमा किए हैं और खाने-पीने की चीजें भी स्‍टॉक की हैं. महिला ने टिकटॉक वीडियो में इस अनूठे बंकर को दिखाया. बंकर का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं, कुछ लोगों ने महिला को ट्रोल भी किया है.

Advertisement
X
अमेरिका की रोवन मैकेंजी ने घर के अंदर बनाया बंकर (Credit: Rowan MacKenzie )
अमेरिका की रोवन मैकेंजी ने घर के अंदर बनाया बंकर (Credit: Rowan MacKenzie )

एक महिला ने 13 लाख रुपए से ज्‍यादा खर्च कर 'एंटी न्‍यूक्लियर बंकर' तैयार किया है. इस बंकर में रोजाना की हर जरूरत का सामान मौजूद है. उन्होंने कई हथियार भी इकट्ठे किए हैं.

Advertisement

महिला का कहना है कि उनकी हरकत देख लोग पागल समझते हैं. महिला ने 'एंटी न्‍यूक्लियर बंकर' का वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया. वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो को 10 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं. 

अमेरिका की रहने वाली रोवन मैकेंजी ने वीडियो में बताया कि इसके लिए वह दो सालों से तैयारी कर रही हैं. वीडियो में दिख रहा है कि बंकर के अंदर रोजाना की घर की जरूरत का हर सामान है.

आखिर ऐसा क्‍यों किया? इसके पीछे की रोवन ने कहानी बताई. उन्‍होंने कहा- व्‍लादिमीर पुतिन ने परमाणु हमले की चेतावनी दी थी. इसके बाद से ही उन्‍होंने अपनी अलमारियों में जरूरी सामान जमा करना शुरू कर दिया था. उन्‍होंने चावल और फलियों को इकट्ठा करना शुरू किया, फिर यह भी सीखा आखिर इन्‍हें कैसे लंबे समय तक सुरक्षित रखें. 

Advertisement

रोवन ने घर के बेसमेंट में बंकर बनाने का फैसला किया. इसको बनाने की लागत करीब 7 लाख रुपए आई. उनका दावा है कि इस बंकर में उन्‍होंने 25 साल तक खाने के लिए सामान जमा किए हैं.

रोवन ने हथियारों पर भी खर्चा किया है, ताकि आकस्मिक स्थिति में इनका भी इस्‍तेमाल कर सकें. कुल खर्चा 13 लाख रुपए से ज्‍यादा का आया. 

टिकटॉक वीडियो में दिखाया बंकर (Credit: Rowan MacKenzie )

रोवन ने इससे पहले बातचीत में कहा था कि बंकर का काम डिफेंस करना होता है. यदि आप पर कोई हमला करे तो आपको खुद को बचाना होगा. 'न्‍यूक्लियर अटैक' की स्थिति में बंकर में ही रहकर आप खुद को बचा सकते हैं.

रोवन के वायरल वीडियो पर टिकटॉकर्स के रिएक्‍शन भी आए. ज्‍यादातर यूजर्स ने इसे पैसों की बर्बादी करार दिया. वहीं रोवन ने कहा कि लोग उनसे इसलिए असहमत हैं क्‍योंकि वह उनकी बात को नहीं समझ रहे हैं. पर उन्‍होंने खुद के और परिवार के बचाव के लिए यह काम किया है.


 

Advertisement
Advertisement